- तपस्विनी वेदवती एक बार तपस्या कर रही थी। रावण उनकी सुंदरता को देखकर फिर से दुराचार करने की कोशिश करता है। जिससे बचने के लिये वेदवती आत्महत्या कर लेती है और यह शाप देती है कि तुम्हारी म़त्यु का कारण एक स्त्री ही होगी।
- दशानन भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था। वह चाहता था कि भगवान उसके साथ लंका चले, लेकिन भगवान ने साथ आने से मना कर दिया, क्योंकि भगवान कैलाश छोडने को तैयार न थे। तब रावण ने कैलाश को उठाना चाहा। जिससे पार्वती कोध्रित हुई और रावण को शा1प दे दिया।