Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Happy Dussehra 2017: व्हाट्सएप और Facebook के जरिये अपने प्रियजनों को भेजें बधाई संदेश

Happy Dussehra 2017: व्हाट्सएप और Facebook के जरिये अपने प्रियजनों को भेजें बधाई संदेश

बदलते दौर में लोग सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफार्म पर कभी शायरी तो कभी भगवान श्री राम के फोटो के साथ बेहतरीन शब्‍दों के साथ दशहरें की शुभकामनाएं अपने दोस्‍तों, पारिवारिक सदस्‍यों और सोशल मीडिया पर अपने साथ जुड़े तमाम लोगों

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 30, 2017 17:12 IST
dussehra- India TV Hindi
dussehra

दशहरा 2017: हर साल की तरह एक बार फिर पूरे देश में दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि आज के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था और असत्‍य पर सत्‍य की विजय के प्रतिक के रूप में दशहरा उत्‍सव मनाया जाता है।

बदलते दौर में लोग सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्‍य डिजिटल प्‍लेटफार्म पर कभी शायरी तो कभी भगवान श्री राम के फोटो के साथ बेहतरीन शब्‍दों के साथ दशहरें की शुभकामनाएं अपने दोस्‍तों, पारिवारिक सदस्‍यों और सोशल मीडिया पर अपने साथ जुड़े तमाम लोगों के साथ बधाई संदेश शेयर करते हैं।

एक दौर था जब बधाई संदेश के लिए कार्ड या फिर आपस में एक-दूसरे से मिलकर शुभकामनाओं का आदान प्रदान होता था लेकिन आज के दौर में तेज भागती जिंदगी और इंसान की रियल दुनिया में वर्चअल लाइफ का दखल कुछ इस कदर बढ़ गया है कि दशहरे और दिपावली पर लोग एक-दूसरे को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्‍यम से बधाई और शुभकामना संदेश शेयर करते हैं।

हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में अपने मित्रों को भेज सकते हैं।

Happy Dussehra 2017: इन ग्रिटिंग्स, Images से प्रियजनों को भेजें दशहरा के शुभकामना संदेश

dussehra

dussehra

1.

दशहरे का ये पावन पर्व,

आपके और आपके पूरे परिवार के लिए मंगलमय हो,
यही कामना करते हैं,
हैप्पी दशहरा।

2.

रावन जलाओ.. बुराई को आग लगाओ…
अच्छाई को अपनाओ… खुशियाँ मनाओ..
खूब पिओ… खूब खाओ..
दशहरा का त्यौहार मनाओ।

dussehra

dussehra

3.

जैसे राम जी ने जीता लंका को, वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया.
इस दशहरे मिल जाएं आप को, दुनिया भर की सारी खुशियां.
हैप्पी दशहरा………….।

4.

फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों का सामना,

धन ही धन आए आप के अंगना,

यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना ।

dussehra

dussehra

5.

बुराई का होता है विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,

हैप्पी दशहरा ।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement