धर्म डेस्क: आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयदशमी या दशहरा के नाम से जाना जाता है। विजयदशमी साल की तीन सबसे शुभ तिथियों में से एक है। अन्य दो चैत्र शुक्ल और कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा हैं।
ज्योतिष के अनुसार अगर इस दिन श्रवण नक्षत्र हो तो विशेष शुभ माना जाता है। आज के दिन शाम 06 बजकर 15 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद श्रवण नक्षत्र लग जायेगा और दशमी तिथि आज रात 1 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। इसका मतलब है कि इस बार दशहरे के दिन श्रवण नक्षत्र भी है। किसी कार्य में जीत के लिये, शांति के लिये इस नक्षत्र को बहुत शुभ माना जाता है।
पंचाग के अनुसार दशमी तिथि 29 सितंबर की रात 11 बजकर 49 मिनट से शुरुर होगी। जो कि 1 अक्टूबर रात 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। जानिए किस शुभ मपहूर्त में करें रावण दहन।
विजय मुहूर्त 1 बजकर 8 मिनट से 2 बजकर 55 मिनट तक
अपराह्न पूजा: 1 बजकर 21 मिनट से 3 बजकर 42 मिनट तक
ये भी पढ़ें: