लाल पाढ़ की साड़ी
दूर्गा पूजा में लाल पाढ़ की साड़ी का अपना ही एक अलग पहचान होती है। आपको दुर्गा पूजा में हर महिला इस तरह की साड़ी में नजर आ जाएगी। गारद और कोरियल नाम की साड़ियां दोनों ही लाल पाढ़ वाली सफेद साड़ियां होती। इनमे फर्क बस इतना है कि गारद में लाल रंग का बॉर्डर कोरियल के मुकाबले चौड़ा होता है और इनमें फूलों की छोटी-छोटी मोटिफ होती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और परंपराओं के बारें में