Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Dream Interpretation: सपने में खुद को ट्रैवल करते हुए देखने का क्या होता है मतलब? क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Dream Interpretation: सपने में खुद को ट्रैवल करते हुए देखने का क्या होता है मतलब? क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

आप सभी को कभी ना कभी ऐसा सपने जरूर आया होगा जिसमें आपने खुद को ट्रैवल करते हुए देखा हो। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है?

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 15, 2021 6:29 IST
travel in dreams
Image Source : INSTAGRAM/#GOODSLEEP सपने में ट्रैवल करते हुए देखना 

ट्रैवल करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। कुछ लोगो अपने दोस्तों या ग्रुप में घूमना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग अकेले। किसी भी तरह से घूमने-फिरने के लिए योजना तो बनानी ही पड़ती है और अगर लंबी ट्रिप हो इसके लिए काफी पहले से प्लैनिंग भी करनी पड़ती है। इस वजह से दिमाग में ट्रैवल से जुड़े ख्याल बार-बार आते हैं और सपने भी दिखाई देते हैं या कोई अच्छी ट्रिप से वापस आने के बाद भी ऐसा हो सकता है। कई बार अचानक भी ट्रैवल को लेकर सपने आ सकते हैं। सामुद्रिक शास्त्र में हर सपने का अलग मतलब होता है। इसी तरह से ट्रैवल से जुड़ी सपनों का भी मतलब होता है। 

Dream Interpretation: सपने में इस तरह से गाय दिखने का क्या होता है मतलब ?

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ट्रैवल से जुड़े सपनों का मतलब 

खुद को ट्रैवल करते हुए देखना

सपने में अगर आप खुद को ट्रैवेल करते हुए देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है। इसके अलावा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को ट्रैवल करने के लिए खुद को किसी गाड़ी से जाते हुए देखते हैं तो यह बुरी घटना का संकेत हो सकता है।

Dream Interpretation: सपने में खुद को रोते हुए देखना किस बात की ओर करता है इशारा?

शिप पर ट्रैवल करने का मतलब 

अगर आप सपने में अपने आप को शिप पर बैठकर ट्रैवल करते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत होता है। यह इस बात की ओर इशारा होता है कि भविष्य में आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।  

Dream Interpretation: सपने में दिखे ये फल तो समझिए मिलने वाली है बड़ी सफलता

पैदल चलते हुए ट्रैवल करने का मतलब 

अगर आप सपने में खुद को कहीं पैदल ट्रैवल करते हुए देखते हैं तो यह काफी शुभ होता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको कहीं ट्रैवल करते हुए धनलाभ होगा। 

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

Dream Interpretation: सपने में भगवान शिव के दर्शन करने का क्या होता है मतलब?

Dream Interpretation: सपने में शेर देखने का होता है क्या मतलब? आखिर ये किस ओर करता है इशारा

Dream Interpretation: सपने में बहुत सारे नोट देखना करता है किस बात का इशारा?

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement