Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Dream Interpretation: क्यों दिखाई देते हैं दोस्तों से जुड़े सपनें? किस बात का देते हैं संकेत

Dream Interpretation: क्यों दिखाई देते हैं दोस्तों से जुड़े सपनें? किस बात का देते हैं संकेत

अगर आपको अपने सपने में कोई दोस्त दिखाई दे तो ये किस बात का संकेत देता है?

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 03, 2021 6:38 IST
dream interpretaion - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सपने में दोस्तों को देखना 

जिंदगी में होने वाली अलग-अलग घटनाओं का आभास कभी-कभी सपनों में भी हो जाता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को किसी ना  किसी बात का संकेत देता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीजों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीजों को बताने वाले। ज्यादातर लोग इन सपनों को सुबह होते ही भूल जाते हैं और कुछ इनके संकेत समझने में सफल रहते हैं। सपने में अपने दोस्त को देखना किसी के लिए भी अच्छी बात ही होगी। लेकिन इसके बहुत से मतलब हो सकते हैं।

Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर करेंगे संकट

सपने में दोस्तों को देखने का अलग-अलग मतलब 

सपने में बेस्ट फ्रेंड को देखना

अगर आप अपने सपने में अपने बेस्ट फ्रेंड को देखते हैं तो ये शुभ संकेत होता है। ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा, जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए। 

सपने में अपने पुराने दोस्त को देखना 

सपने में अपने पुराने दोस्त से मिलना भी भी शुभ संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में अगर कोई परेशानी है या आपके जीवन में कोई समस्या है तो वो बहुत जल्द खत्म हो जाएगी, जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए। 

सपने में अपने बचपन के दोस्त को देखना 

सपने में अपने बचपन के मित्र को देखने का मतलब भी शुभ संकेत की और इशारा करता है। सपने में अपने बचपन के मित्र को देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा।

Chaitra Navratri 2021: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन

सपने में दोस्त के साथ झगड़ा करना

आमतौर पर हम छोटी-मोटी बातों पर अपने दोस्तों के साथ झगड़ा कर लते हैं। लेकिन, अगर आप सपने में अपने आप को किसी दोस्त के साथ झगड़ा करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी अपने फैमिली वालों के साथ थोड़ी अन-बन हो सकती है। इसीलिए ऐसा सपना देखने के बाद फैमिली वालों के साथ संभल कर बात करें।

Good Friday 2021: गुड फ्राइडे पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें प्रभु यीशु के ये मैसेज और तस्वीरें

सपने में दोस्त से बातें करना

अगर आप अपने सपने में दोस्त के साथ बातें कर रहे हैं चाहे वह फोन पर हो, या उसके साथ आमने सामने बात कर रहे हो तो इस सपने का मतलब होता है कि आपके साथ अच्छा होने वाला है। यह एक शुभ सपना है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब होता है कि आपके फैमिली और करीबी आपको सपोर्ट करने वाले हैं। 

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें- 

Dream Interpretation: सपने में दिखाई देने वाली ये चीजें काम में सफलता मिलने की ओर करती हैं इशारा, जानिए कैसे

Dream Interpretation: सपने में क्यों दिखाई देता है इंद्रधनुष, किस बात का देता है संकेत?

Dream Interpretation: सपने में मंदिर देखना देता है ये शुभ संकेत, जल्द पूरी होती हैं ये 2 मनोकामनाएं​

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement