Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Dream Interpretation: कभी अच्छा तो कभी बुरा हो सकता है सपने में हंसी देखना

Dream Interpretation: कभी अच्छा तो कभी बुरा हो सकता है सपने में हंसी देखना

हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर आप सपने में खुद को हंसते हुए देखते हैं तो इसका क्या मतलब हो सकता है?

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 19, 2021 18:17 IST
dream interpretation
Image Source : INSTAGRAM/#GOOD SLEEP सपने में हंसी देखना 

हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब और फल होता है। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनसे हमारा  भाग्य जुड़ा होता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले। कभी-कभी हमें ऐसे सपने दिखाई देते हैं जो बहुत अजीब होते हैं। आप सब ने अपने सपने में खुद को हंसते हुए देखा होगा। लकिन, क्या आपको पता है कि इसका मतलब क्या होता है?

Dream Interpretation:अगर सपने में दिखें ये 3 पशु-पक्षी तो समझिए होने वाले हैं माला-माल

सपने में किसी को या खुद को हंसते हुए देखने का मतलब 

 

सपने में खुद को हंसते देखा

हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर यह हंसना सपने में है तो इसके परिणाम अच्छे नहीं हो सकते हैं, बल्कि इसकी संभावना कम ही है। ऐसे सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आपके जीवन में कोई परेशानी आने वाली है।  

सपने में बच्चे की किलकारी देखना 

अगर आपने सपने में किसी नन्हें बच्चे की किलकारी देखी है तो आप निश्चिंत रहें। ये इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में चल रही उथल-पुथल अब समाप्ति की ओर है। अगर बच्चा आपको देखकर किलकारी मार रहा है तो अब संघर्ष के दिन खत्म होने वाले हैं और इसका परिणाम मिलने वाले हैं। 

Dream Interpretation: अनहोनी का संकेत देती हैं सपने में दिखने वाली ये 5 चीजें, कुछ ऐसा दिखने पर हो जाएं सतर्क

किसी और को अपने ऊपर हंसते देखना 

अगर आपको ऐसा सपना आता है कि जिसमें आप देखते हैं कि कोई दूसरा आप पर हंस रहा है तो इससे प्रसन्न रहें। यह सपना संकेत देता है कि परिस्थितियां आपके अनुकूल बन रही हैं और आपकी परेशानियां खत्म होने वाली हैं। इस तरह का सपना दिखने पर अपनी मेहनत में कमी न करें, बल्कि इसे बरकरार रखें। 

Dream Interpretation: सामुद्रिक शास्त्र में अशुभ माने जाते हैं ये 4 सपने, जानें क्या है मान्यता

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें- 

Dream Interpretation: इस तरह के डरावने सपने दिखने पर घबराएं नहीं, स्‍वप्‍नशास्‍त्र में माने जाते हैं अच्छे

Dream Interpretation: मुसीबत से बचने के लिए चेतावनी देते हैं ये 7 सपने, जानिए क्या कहता है सामुद्रकि शास्त्र?

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement