धर्म डेस्क: आज से सावन माह शुरु हो गया है और धार्मिक मान्यताओ के अनुसार इस माह का संबंध शिव से जोड़ा गया है,इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सावन के पूरे महीने आने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व बताया जाता है। ऐसी मान्यता है का सोमवार को ही देवी पार्वती ने शिव को पाने के लिए विशेष व्रत रखा था इसलिए ऐसी मान्यता है कि उपासक अगर सावन मास में सोमवार को शिव का व्रत रखते हुए सोमवार को उपवास रखते हैं तो शिव प्रसन्न होते हैं और वांछित फल मिलता है।
ये भी पढ़े- सावन आज से: जानिए इसका महत्व और क्यों होती हैं भगवान शिव की पूजा?
चाणक्य की ये बातें मानेंगे तो जीवन में हमेशा आपकी ही जीत होगी
वास्तु शास्त्र: चाहते है किस्मत चमकाना, तो घर लाएं यह मांगलिक चीजें
भूलकर भी शिव की पूजा करते समय न करें ये गलतियां
सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस माह में विधि पूर्वक शिवजी की आराधना करने से, मनुष्य को शुभ फल भी प्राप्त होते हैं, लेकिन हिंदू रिवाजों में जहां इस महीने हर दिन नये तरीके से पूजा की जाती है वहीं इस महीने के दौरान बहुत सारी चीजें वर्जित भी होती है।
माना जाता है कि इस पवित्र माह में ऐसे कई काम है जो नहीं करना चाहइए। जिससे की भगवान शिव के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की कृपा आपके ऊपर बनी रहें। इसलिए सावन के पवित्र महिनें में ये काम बिल्कुल न करें। जिसके कारण आपके ऊपर शिव की कृपा बनी रहें। जानिए कौन से कान नहीं करने चाहिए, साथ ही इसका कारण।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्दी
शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए। हल्दी जलाधारी पर चढ़ानी चाहिए। हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है। शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है और ये शिवजी का प्रतीक है। इस कारण शिवलिंग पर नहीं, बल्कि जलाधारी पर हल्दी चढ़ानी चाहिए। जलाधारी स्त्री तत्व से संबंधित है और ये माता पार्वती की प्रतीक है।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन से काम नहीं करना चाहिए