धर्म डेस्क: रोशनी का पर्व माना जाने वाली दीवाली कार्तिक अमावस्या के दिन होती है। इस बार दीवाली 30 अक्टूबर, रविवार को है। इस दिन श्री गणेश और ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह साल का वनवास करके वापस लौटे थे। इस दिन हम महा लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते है।
ये भी पढ़े-
- Diwali Special: धनतेरस में इस विधि से पूजा और खरीददारी इस मुहूर्त में करें
- Diwali Special: करें इनसे से कोई 1 उपाय और पाएं मां लक्ष्मी की कृपा
- Diwali Special: धनतेरस में इस विधि से पूजा और खरीददारी इस मुहूर्त में करें
धर्म शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इन दिनों में महालक्ष्मी हर घर पर आती है। जिनकी आगमन के लिए हम उनकी आराधना करते है। जिससे कि वो हम पर अपनी कृपा बरसाती रहें। कभी-कभी दीपावली के इन दिनों में हम बिना जानें कुछ ऐसे काम कर देते है जिससे महालक्ष्मी क्रोधित हो जाती है। जानिए ऐसी ही कुछ कामों के बारें में जिसके करने से माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती है।
सूर्योदय से पहले उठें
आमतौर में हमें जल्दी ही उठना चाहिए, लेकिन बहुत से लोग होते जो सुबह किसी कारण वश देर से उठते है। शास्त्रों की बात मानें तो हमें दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न रहती है। साथ ही आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नही होती है। इसलिए इन दिनों में जल्दी उठनें की कोशिश करें।
सूर्यास्त के समय न सोएं
अगर आपको कोई शारिरीक समस्या है य़ा फिर कोई गर्भवती महिला है तो ही शाम के समय सोएं या आराम करें। नही तो इस समय आपको नही सोना चाहिए। माना जाता है कि इस समय माता लक्ष्मी हमारे घर आती है । अगर आप सोते मिले तो वह दरवाजे से ही वापस लौट जाएगी। जिससे आपके घर गरीबी का निवास हो जाएगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन से काम नहीं करने चाहिए