4. नल से न टपके पानी:अगर वास्तुशास्त्र की माने तो नल का टपकना शुभ नहीं माना जाता है यदि ऐसा होता है तो इसका मतलब भारी आर्थिक नुकसान होता है। ऐसा माना जाता है कि जिस प्रकार नल से पानी टपकता है घर से धन भी धीरे-धीरे चला जाता है।
5. घुमावदार सीढ़ियां अच्छे भाग्य की निशानी: घर में लगी घुमावदार सीढ़ियां भी आपके भाग्य को प्रभावित करती हैं। सीधे चढ़ाव वाली सीढ़ी को अच्छा नहीं माना जाता, इसके बजाए तिरछी या घुमावदार चढ़ाव वाली सीढ़ी को ज्यादा लकी माना जाता है। अगर आपके घर या दुकान में सीधे चढ़ाव हैं तो उनके नीचे विंड चाइम लगा दें। ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म हो जाएगा।