कुंभ राशि वाले
करवा चौथ के दिन राशि पर आसमानी रंग की गणेश की मूर्ति की पूजा करें। इसके बाद श्रीगणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं व उनके मस्तक के मध्य में हल्दी का तिलक लगाएं। इसके बाद 108 दूर्वा चढ़ाएं और ऊँ गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप करें। साथ ही हाथी को मोदक या गुड़ रोटी खिलाएं।
मीन राशि वाले
इस राशि के लोग हल्दी रंग के श्रीगणेशजी की मूर्ति की पूजा करें। इसके बाद पीलें रंग के धागें में पीले फूल और दूर्वा की माला बनाकर मूर्ति चढाएं। हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नम: लिखकर भगवान श्री गणेशजी के मस्तक पर अर्पण करें।
ये भी पढ़े- घर में सकारात्मक ऊर्जा लानें के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय