वृश्चिक राशि वाले
करवा चौथ पर वृश्चिक राशि वाले लोगों को लाल मिश्रित श्रीगणेशजी की आराधना करना सबसे अच्छा होता है। श्रीगणेशजी पर लाल रंग से रंगे 108 चावल अर्पण करें। साथ ही श्री विघ्नहरण संकट हरणायनम: मंत्र का जाप करें।
धनु राशि वाले
धनु राशि वाले लोगों को करवा चौथ पर पीले रंग की गणेशजी की आराधना करना चाहिए। हल्दी की पांच गांठ को लेकर इस मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाए श्री गणाधिपतये नम: इसके साथ ही 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करते हुए श्री गणेश पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
मकर राशि वाले
करवा चौथ के दिन इस राशि के लोग नीले रंग के श्रीगणेशजी की मूर्ति का वंदना करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नम: का जाप करते हुए श्रीगणेशजी को अर्पण करें। साथ ही भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें।
ये भी पढ़े- इस तरह की स्त्रियों से कभी न करें शादी