कर्क राशि वाले
करवा चौथ वाले दिन कर्क राशि वाले लोगों सफेद रंग के गणेशजी की आराधना करें। यह उनके लिए श्रेष्ठ है। साथ ही श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए सफेद आंकड़े के पुष्प की माला और उसमें दूर्वा की जड़ बांधकर चढाए। इसके बाद 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
ऊं श्री श्वेतार्क देवाय नम:
श्री गणेश को भोग में मोदक के नैवेद्य पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और सदा अपके परिवार के ऊपर गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।
सिंह राशि वाले
करवा चौथ के दिन इस राशि के लोग मेहरून रंग के श्रीगणेश मूर्ति की विधि-विदान के साथ आराधना करें। साथ ही 108 दूर्वा कुमकुम लगाकर चढ़ाएं। साथ ही आप चाहते है कि आपके ऊपर इनका कृपा बनी रहे जिससे आप चौमुखी प्रतिभा के धनी हो जाएं, तो रोज गणेश जी को गुड की 11 गोली का भोग लगाएं।
ये भी पढ़े- 131 साल बाद दीपावली पर ऐसा दुर्लभ योग, घर आएगी सुख-समृद्धि