वृषभ राशि वाले
अगर आप चाहते है कि आपको सभी कामों में सफलता मिले, तो करवा चौथ के दिन दूधिया रंग के श्रीगणेशजी की आराधना करें और इस मंत्र का जाप करते हुए पूजा करें ऊँ गं ऊँ गं साथ ही नौ दूर्वा, सफेद लड़्डू का भोग लगाएं और सफेद फूल पर इत्र लगाकर चढ़ाए। ऐसा करने से आपके हर काम पूर्ण होगे और आपको सिद्धि प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशि वाले
मिथुन राशि वाले लोगों करवा चौथ के दिन हरी गणेश प्रतिमा की पूजा करें। इसके बाद 108 बार ऊं श्री गं गणाधिपतये नम: इस मंत्र का जाप करते हुए दूर्वा की माला बनाकर श्री गणेश को चढाएं। साथ ही भोग में गुड चढाएं।
ये भी पढ़े- दीपावली में खरीददारी का शुभ मुहूर्त 25 घंटे 26 मिनट तक