- गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति की मूर्ति या फोटो में पीले रंग के कपडें विराजित करें और पूजा करें। अपनी पूजा में पीले चावल, केसरिया चंदन, पीले फूल, प्रसाद में चाहे तो चने की दाल और गुड का इस्तेमाल करे यह शुभ माना जाता है औऱ पीलें की फलों को चढ़ाएं।
- रोजाना 108 बार गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ऊं बृं बृहस्पते नम:।
- गुरुवार को ब्रहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीली वस्तुओं का ही दान किसी गरीब व्यक्ति या किसी मंदिर में जाकर करें।
- गुरुवार के दिन शाम के समय केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में