Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गुरुवार के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, गुरु दोष से निजात के साथ होगी हर इच्छा पूरी

गुरुवार के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, गुरु दोष से निजात के साथ होगी हर इच्छा पूरी

अगर आप बृहस्पति देव की कृपा चाहते है या फिर बृहस्पति के अशुभ फलों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज के दिन गुरू संबंधी उपाय ज़रूर करें। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 08, 2019 13:12 IST
guru dosh nivaran upay
guru dosh nivaran upay

धर्म डेस्क: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है। आज अष्टमी तिथि सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक ही रहेगी इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। आज विशाखा नक्षत्र है। आज विशाखा नक्षत्र रात 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। विशाखा नक्षत्र सत्ताइस नक्षत्रों में से 16वां है जिसका मतलब है विभाजित अथवा एक से अधिक शाखाओं वाला। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। विशाखा नक्षत्र के तीन चरण तुला राशि में आते हैं और चौथा चरण वृश्चिक राशि में आता है।

इस नक्षत्र का संबंध विकंकत के पेड़ से है जो बेर जाति के अंतर्गत आने वाला एक कँटीला झाड़ीदार वृक्ष है। जिसे कई स्थानों पर पिण्डारा के नाम से भी जाना जाता है। विशाखा नक्षत्र के साथ-साथ आज शुक्ल योग भी है जो दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। माना जाता है कि इस योग मे किए हर कार्य में सफलता जरूर मिलती है। इस योग में गुरु या प्रभु की कृपा अवश्य बरसती है तथा मंत्र भी सिद्ध होते हैं। लेकिन आज दोपहर 1 बजे से ब्रह्म योग शुरू हो जाएगा।  

Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न रखें झाड़ू, आएगी दरिद्रता

किसी भी तरह का शांतिदायक कार्य इस योग में करना उचित रहता है। अगर आपको किसी से कोई वाद विवाद सुलझाना हो तो इस योग में आपको सफलता जरूर मिलती है। विशाखा नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति देव हैं और आज उन्ही का दिन यानि कि गुरूवार भी है। इसीलिए आज का दिन गुरू संबंधी उपायों के लिए बेहद विशेष है। अगर आप बृहस्पति देव की कृपा चाहते है या फिर बृहस्पति के अशुभ फलों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज के दिन गुरू संबंधी उपाय ज़रूर करें। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में।

.मंदिर में रखी मूर्ति या तस्वीर अचानक टूट जाए तो तुरंत करें ये काम

 
मेष राशि
अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद, साफ कपड़े पहनकर देव गुरु बृहस्पति का ध्यान करते हुए उनके इस मंत्र का जाप करें।
'ऊँ क्लीं बृहस्पतये नमः।' अगर आज के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। और आप पूरी सूझबूझ से अपनी जिंदगी का हर फैसला कर पाएंगे। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

वृष राशि
अगर आप अपनी आर्थिक तरक्की को बनाए रखना चाहते हैं। तो आज के दिन हल्दी की पांच साबुत गाठें और एक रूपये का सिक्का लें। इन दोनों चीज़ों को पीले रंग के कपड़े में बांध दें। इस कपड़े को आप अपने मंदिर में रखें और अपने ईष्ट देव का ध्यान करते हुए घी का दीपक जलाएं। दीपक पूरी तरह जलने के बाद पीले रंग के कपड़े को मन्दिर से उठाकर अपनी तिजोर या अलमारी में रख लें। आज के दिन इस उपाय को करने से आपके आर्थिक स्तर में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही तरक्की की गति भविष्य में भी निरंतर बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

राहु के अशुभ फल से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, ये ग्रह बना देगा धनवान

मिथुन राशि
अगर किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपको कहीं जाना है तो आज के दिन केसर का तिलक लगाकर ही घर से निकले। अगर आज के दिन आप ये उपाय करते हैं तो जिस उद्देश्य से यात्रा करने जा रहे हैं उसमें आपको सफलता जरूरी मिलेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कर्क राशि
अगर आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ उठापठक चल रही है। तो आज के दिन दूध, चावल की खीर बनाएं और संभव हो तो उसमें थोड़ा सा केसर डाल दें। इस खीर से आज आपको श्री हरि को भोग लगाना है। ये उपाय करने से आप दोनों के बीच हर तकरार खत्म होगीऔर आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम सदैव बना रहेगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

सिंह राशि
अगर आप अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान विष्णु को चन्दन का तिलक लगाना चाहिए, इसके साथ ही भगवान विष्णु के सामने चन्दन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं और अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिये प्रार्थना करें। आज के दिन किया गया ये उपाय वाकई कारगर साबित होगा। कुछ ही दिनों में आपको व्यापार में वृद्धि नज़र आने लगेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कन्या राशि
अगर परिवार का कोई सदस्य कुछ दिनों से बीमार है। तो आज आप बेसन से कोई मीठी चीज़ बनाएं और उसका भोग सबसे पहले भगवान विष्णु को ही लगाएं। भोग लगाने के बाद जो प्रसाद बच जाए उसे छोटे बच्चों में बांट दें और घर का जो सदस्य बीमार है उसे दें। इस उपाय से कुछ ही समय में आपको उनकी सेहत में सुधार नज़र आने लगेगा और देखते ही देखते वो पूरी तरह ठीक भी हो जाएंगे। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

तुला राशि
अगर आप अपने किसी नए मकान का निर्माण करना चाहते हैं या फिर पुराने मकान में सुधार करना चाहते हैं लेकिन दोनों ही कामों में आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो गुरूवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें और बिना नमक का पीला यानि पीले रंग का भोजन करें। आज के दिन किया गया ये उपाय आपके कार्यों में आने वाली हर बाधा को दूर करेगा और आपका सफलता हासिल होगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

वृश्चिक राशि
अपने जीवन में समृद्धि पाना चाहते हैं, तो आज के दिन गुरू से जुड़ी पीली वस्तुएं जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल या आम का दान करें। ये उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

धनु राशि
अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं तो आज के दिन एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और दूसरी तरफ एक कटोरी में पानी की सहायता से थोड़ी-सी हल्दी घोल लें। अब आपको उस पीले रंग के कपड़े पर घुली हुई हल्दी से अपने शत्रु का नाम लिखना है और उस कपड़े को श्री विष्णु के मन्दिर में जाकर, भगवान के चरणों में रख दें। आज के दिन किया गया ये उपाय आपके शत्रुओं पर आपको विजय दिलवाएगा। और वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मकर राशि
अगर आप पढ़ाई के सिलसिले में विदेश जाना चाहते  हैं, लेकिन आपका काम नहीं बन पा रहा है तो आज के दिन अपने गुरु या अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर देवगुरु बृहस्पति के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम: । आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको पढ़ाई के सिलसिले में विदेश जाने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, वो जल्द से जल्द दूर होंगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कुंभ राशि
अपने हर काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु के नारायण स्वरूप का ध्यान करें और साथ ही श्री नारायण के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।' आज के दिन आपको इस मंत्र का 11 बार जाप करना है। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मीन राशि
अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन एक पीतल का बर्तन लेकर उसे अपने घर के मन्दिर
में स्थापित करें और विधि-पूर्वक उस बर्तन की पूजा अर्चना के बाद उसे अपने रसोईघर में रखें और इस्तेमाल करें। आज के दिन ये उपाय करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास सदैव रहेगा और आपकी जिंदगी में खुशहाली की खुशहाली रहेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement