कुलिक कालसर्प दोष
- इस दोष के होने पर आप महाशिवरात्रि के दिन जरुरतमंद को दो रंग वाला कंबल और गर्म कपड़े दान दे और इस दिन अपने घर चांदी की ठोस गोली बनाकर इसका पूजा करें और फिर इसे अपने पास ही रखें।
- शिवरात्रि में कोयले को तीन बार नदी में प्रवाहिक करें।
- शनिवार और मंगलवार का व्रत रखें और शनि मंदिर में जाकर भगवान शनिदेव कर पूजन करें व तैलाभिषेक करें, इससे तुरंत कार्य सफलता प्राप्त होती है।
वासुकि कालसर्प दोष
- कुंडली में ये दोष होने पर आप महाशिवरात्रि के दिन तीन, आठ या फिर नौ मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में डालकर धारण करें।
- रात को सोते समय अपने पास बाजरा रखें और सुबह उठकर इसे पक्षियों को खिला दें।
- महामृत्युंजय मंत्रों का जाप रोजाना 11 बार माला करें, जब तक राहु केतु की दशा-अंर्तदशा रहे और हर शनिवार को श्री शनिदेव का तैलाभिषेक करें और मंगलवार को हनुमान जी को चौला चढ़ाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और काल सर्प दोष के विशेष उपायों के बारें में