धर्म डेस्क: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। साथ ही आज शुक्ल योग और रेवती नक्षत्र है। शुक्ल योग आज शाम 04 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस योग के दौरान किये गये कार्यों में भगवान की कृपा से सफलता जरूर मिलती है। इसके अलावा आपको बता दें कि रेवती नक्षत्र आज पूरा दिन पार करके देर रात 01 बजकर 18 मिनट तक रहेगा|
रेवती नक्षत्र 32 तारों का एक समूह है, जिसका अर्थ है- धनवान या धनी और इसी के अनुसार रेवती नक्षत्र को धन सम्पदा की प्राप्ति और सुखी जीवन के साथ जोड़कर देखा जाता है। साथ ही बता दूं कि रेवती नक्षत्र की राशि मीन है और पानी में तैरती हुई मछली इसका प्रतीक चिन्ह है, जबकि इस नक्षत्र के स्वामी बुध हैं और बुध, बुद्धि और वाणी के कारक हैं। इसके अलावा इस नक्षत्र में विद्या आरंभ करना, गृह प्रवेश, विवाह आदि कार्य करना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आज के दिन रेवती नक्षत्र और शुक्ल योग के दौरान विभिन्न राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति के लिए कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए। जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से।
मेष राशि
अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के दिन मूंग दाल के लड्डू बनाकर छोटे बच्चों में बांटें। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता जरूर प्राप्त होगी। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये ही विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। (9 मार्च राशिफल: शनिवार को रेवती नक्षत्र में बन रहा है शुभ योग, इन राशियों की किस्मत होगी सातवें आसमान पर)
वृष राशि
अगर आप अपनी बौद्धिक क्षमता को मजबूत बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन अपनी मौसी या बहन को हरे रंग की कोई वस्तु गिफ्ट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये ही विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। (March 2019 Monthly horoscope: मार्च महीने में बन रहा है अद्भुत संयोग, इन 6 राशियों पर रहेगा भगवान शिव की कृपा)
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में