Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज सूर्य करेंगा इस शुभ नक्षत्र में प्रवेश, करें महालक्ष्मी के ये उपाय तो मिलेगा विशेष फल

आज सूर्य करेंगा इस शुभ नक्षत्र में प्रवेश, करें महालक्ष्मी के ये उपाय तो मिलेगा विशेष फल

आज सूर्य उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जाएंगा। जिसके कारण आज महालक्ष्मी संबंधी ये उपाय करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से क्या करें उपाय...

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 13, 2017 9:00 IST
surya
surya

धर्म डेस्क: आज अष्टमी श्राद्ध के साथ-साथ पूरे दिन से लेकर कल सुबह तर मृगशिरा नक्ष6 रहेगा। इसके साथ सूर्यदेव दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जायेंगे। लिहाजा दिन, तिथि, वार, सूर्योदय कालीन नक्षत्र रोहिणी और उसके बाद अष्टमी पर्यन्त नक्षत्र मृगशिरा और सूर्य के अपने ही उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश आपके लिए फलदायक साबित हो सकता है।

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार इस नक्षत्र में कोई भी उपाय करने से आपकी हर इचिछा पूरी होगी। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। जानिए कौन से उपाय आज करने से सफलता और धन लाभ मिलेगा।

धन प्राप्ति के लिए

आज सुबह 7 बजकर 38 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक उत्तर दिशा की ओर मुंह करके कनकधारा स्त्रोत पढ़ते हुए दूध की धारा से लक्ष्मी जी का अभिषेक करना चाहिए। यदि कनकधारा स्त्रोत याद न हो तो माता महालक्ष्मी का नाम लेते हुए, उनका सुंदर ध्यान करते हुए, लक्ष्मी मंत्र सामने लगाकर दुग्धधारा से लक्ष्मी जी का अभिषेक करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपार सम्प्रदा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें:

बीमारी से निजात पाने के लिए
सुबह 9 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट के बीच माता महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करते हुए घी और काले तिल से हवन करना चाहिए और हवन की समाप्ति पर पूर्णाहुति के समय घी, मधु और बेल की गिरी मिलाकर पूर्णाहुति करनी चाहिए। इससे रोग शीघ्रतापूर्वक नष्ट हो जाता है।

ज्ञान प्राप्ति के लिए
विद्या की इच्छा रखने वाले को सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 16 मिनट के बीच पूर्व दिशा की ओर मुख करके देवी का मधु मिश्रित पीले कनेर के फूलों से हवन करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से मनुष्य विद्यावान हो जाता है।

बिजनेस बढ़ाने के लिए
बिजनेस में बढ़ोत्तरी की कामना रखने वालों को आज शाम 4 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 28 मिनट के बीच देवी को हरे वस्त्र और हरे फल अर्पित करके नमस्कार करना चाहिए।

ऐसे ही और उपाय जानने के लिए देखें इंडिया टीवी के 'भविष्यवाणी' में इंदु प्रकाश के ये उपाय।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement