- पीपल के वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करें। स्पर्श करने के साथ ही पीपल की 7 परिक्रमाएं करें। परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करें और शनि मंत्र ऊं शंशनैश्चराय नम: का जप करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
- इस दिन काले घोड़े की नाल का छल्ला बनाकर मध्यमा अंगूली में पहनें।
- शनि प्रदोष को तेल दान करने से इस समस्या से निजात मिल जाता है। इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें और इसमें अपना चेहरा देखकर किसी को दान में तेल दे दे। इससे शनि दोष समाप्त हो जाएगा।
- किसी कुत्ते को तेल चुपड़ी हुई रोटी खिलाना। ऐसा माना जाता है कि कुत्ता शनिदेव का वाहन है और जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं।