- अगर आपके घर की सुख-सुविधाओं में दिन-ब-दिन कमी आती जा रही है और आपके मित्र भी आपके शत्रुओं की गिनती में आते जा रहे हैं तो अपनी सुख-सुविधाओं को बनाए रखने के लिये और अपने शत्रुओं को अपना मित्र बनाने के लिये सोमवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करें।
- अगर आपके खर्चों में लगातार बढ़त हो रही है और पैसे जुड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं तो लगातार 5 सोमवार तक व्रत करें और गाय को गूंथा हुआ आटा तथा कौए को पके हुए चावल में पिसी हुई शक्कर मिलाकर देनी चाहिए।
- चन्द्रदेव शंख के समान उज्जवल दस घोड़ों वाले अपने रथ पर कमल के आसन पर विराजमान रहते हैं। इनके वस्त्र और अश्व भी श्वेत रंग के हैं। इनके एक हाथ में गदा और दूसरा हाथ वरमुद्रा में है। सर्वमय, सोलह कलाओं से युक्त चन्द्रदेव के वंश में स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। ब्रह्माजी ने इन्हें बीज, औषधि, जल तथा ब्राह्मणों का राजा कहा है। नक्षत्रों के साथ चन्द्रमा की गति के आधार पर ही संधियों, मासों और पर्वों का विभाजन किया जाता है।