स्कन्द पुराण के अनुसार जब देवों तथा दैत्यों ने क्षीर सागर का मंथन किया था तो उसमें से चौदह रत्न निकले थे। चंद्रमा उन चौदह रत्नों में से एक है, जिसे बाद में भगवान शंकर ने अपने मस्तक पर धारण कर लिया था। चन्द्रमा का एक नाम सोम भी है। माना जाता है कि अग्नि, इंद्र, सूर्य आदि देवों के समान ही सोम की स्तुति के मन्त्रों की रचना भी ऋषियों द्वारा की गई है।
- अगर कुछ दिनों से आप किसी कारणवश मानसिक तनाव से परेशान हैं तो घर में खाने के लिये चांदी के बर्तनों का प्रयोग करें या फिर अपनी चारपाई के चारों पायों में चांदी की कील ठुकवा दें। आपको जल्द ही शुभ परिणाम मिलने शुरू हो जायेंगे।
- डिप्रेशन से बचने के लिये आप यह अगला उपाय कर सकते हैं। सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे को सोमवार के दिन घर में लगाकर उसकी प्रतिदिन देखभाल करें। डिप्रेशन के साथ-साथ जिन लोगों को पानी के सम्पर्क में आने से डर बना रहता है, उन्हें भी इससे फायदा मिलेगा।
- वहीं अगर आपका मन कमजोर है या आप बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं, तो सफेद मोतियों की माला को गले में धारण करें। इससे आपको परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आपका दिल भी मजबूत होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में