Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. रविवार को करें ये उपाय, होगा सूर्य दोष दूर

रविवार को करें ये उपाय, होगा सूर्य दोष दूर

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म के पांच देवों में एक भगवान सूर्य की उपासना और व्रत आयु, रूप, आरोग्य और ऐश्वर्य देने वाला माना जाता है। मान्यता है कि एक सूर्य देवता एक ऐसा देवता है

India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 22, 2015 8:30 IST
सूर्य दोष से निजात...- India TV Hindi
सूर्य दोष से निजात पाने के लिए रविवार को करें ये उपाय, होगी सुख-शांति

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म के पांच देवों में एक भगवान सूर्य की उपासना और व्रत आयु, रूप, आरोग्य और ऐश्वर्य देने वाला माना जाता है। मान्यता है कि एक सूर्य देवता एक ऐसा देवता है जिनकी पूजा साक्षात् रूप में की जाती है। अगर आपके घर में हमेशा कोई बीमार रहता हो। हर काम में सफलता न मिलती हो। जिसके कारण आप तनाव में चले गए है।

ये भी पढ़े- नौकरी और भाग्य संबंधी परेशानियां दूर करनें के लिए रविवार को करें ये उपाय

इतनी सारी समस्या होने के कारण भी हम सोचते है कि शायद ये मौसम के परिवर्तन या फिर कोई बेडलक को मानते है। लेकिन समझ न आते क्या किया जाए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में है, तो रविवार को इन उपायों से आप सूर्य दोष से निजात पा सकते है। जिससे घर में सुख-शांति और धन-समृद्धि आएगी। जानिए इन उपायों के बारें में।

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो रविवार को सूर्य के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। रविवार को की गई सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्।

दिवीकरं रविं भानुं मार्तण्ड भास्करं भगम्।।
इन्दं विष्णु हरिं हंसमर्क लोकगुरूं विभुम्।
त्रिनेत्रं र्त्यक्षरं र्त्यडंग त्रिमूर्ति त्रिगति शुभम्।।

इसके बाद धूप, दीप से पूजन करें।

  • रविवार के दिन फलाहार व्रत रहें। सिर्फ एक ही समय फलाहार खाएं।
  • रविवार के दिन सूर्योदय के समय जगें और अपने नित्य कामों को करके भगवान सूर्य भगवान को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्ध्य करें।

ये भी पढ़े- वास्तु के अनुसार ऐसे बनवाएं घर की सीढ़ियां

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement