- वास्तु दोषों को दूर करने के अलावा तुलसी में कई ऐसे गुण भी होते हैं जो बड़ी-बड़ी बीमारियों को दूर करने में मददगार सिद्ध होते है। हृदय रोग, सर्दी-जुकाम, सांस संबंधी रोगों, दमा, ख़ून की कमी जैसे रोगों के अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने में भी तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- शास्त्रों के अनुसार कुछ खास दिनों में तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। ये खास दिन हैं- एकादशी, रविवार और सूर्य व चंद्र ग्रहण। इनके अलावा किसी भी दिन रात के समय सूर्य छिपने के बाद भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
- अगर आपकी कन्या के विवाह में विलंब हो रहा है और आप उसके लिये एक सुयोग्य वर ढूंढ रहे हैं, तो अपनी कन्या से कहिए कि वह रोज़ तुलसी के पौधे में एक लोटा जल चढ़ाएं और 21 दिनों तक एक तुलसी का पत्ता मन्दिर में श्री विष्णु को अर्पित करे। जल्दी ही अच्छा वर मिलेगा।
- अगर आप चाहते हैं कि आपका होने वाला जीवनसाथी आपके हर अच्छे काम में आपके साथ रहे तो इसके लिए रोज मां पार्वती के सामने घी का दीपक जलाकर तुलसी की 108 मनको की माला से 'ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय' कहते हुए पांच बार जाप करें।
- अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम रस बनाए रखने के लिये लगातार 11 बृहस्पतिवार तक तुलसी के पौधे में कच्चा सूत का धागा दो बार लपेटें और शाम के समय दूध चावल की खीर बनाकर अपने पति को खिलाएं। आपके जीवन में प्यार ही प्यार होगा।