धर्म डेस्क: आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है। चतुर्थी तिथि के अधिष्ठाता भगवान श्री गणेश की पूजा इस दिन की जाती है। साथ ही आज बुधवार का दिन है।
मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिये बड़ा ही विशेष है। तो आज बुधवार के दिन संकष्टी चतुर्थी के संयोग से किस उपाय को करने से विभिन्न राशि वालों को क्या फल मिलेगा। साथ ही आपकी राशि की वर्तमान ग्रह स्थिति के अनुसार उस उपाय को करने का सही वक्त क्या होगा। जानिए
मेष राशि
बार-बार कोशिश करने पर भी अगर आपके हाथ असफलता ही लग रही है, तो आज के दिन श्री गणेश की प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर, उस पर बैठकर "ऊं गण गणपतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें और कपूर का एक दीपक जलाएं।
सही समय- सुबह 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजे के बीच।
वृष राशि
अपनी बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिये आज के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की सात गांठें बनाकर भगवान को अर्पित करें और कपूर की दो टिकिया तथा चार लौंग की आहुति दें
सही वक्त- दोपहर पहले 11 बजे से 11 बजकर 40 मिनट के बीच।
ये भी पढ़ें:
- बुधवार का राशिफल: इन राशियों को बिजनेस और नौकरी में मिलेगा बंपर फायदा
- भूलकर भी महिलाएं न करें ये 6 काम, लगेगा भारी दोष
- लव या अरैंज मैरिज में आ रही है अड़चने, तो गुरुवार को करें इन 7 से में कोई 1 उपाय
- बेडरुम में लगाएं इस तरह की तस्वीर, आएगी खुशियों की बहार
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में