Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गुरुवार को एक साथ बन रहे हैं कई संयोग, सुख-संपत्ति के लिए अपनाएं ये उपाय

गुरुवार को एक साथ बन रहे हैं कई संयोग, सुख-संपत्ति के लिए अपनाएं ये उपाय

गुरुवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। उसके बाद व्याघात योग लग जायेगा, जो शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश कौन से उपाय करना होगा शुभ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 12, 2020 19:50 IST
गुरुवार को एक साथ बन रहे हैं कई संयोग,  सुख-संपत्ति के लिए अपनाएं ये उपाय
Image Source : INSTAGRAM/BRIGHTLIFEINDIA.IN गुरुवार को एक साथ बन रहे हैं कई संयोग,  सुख-संपत्ति के लिए अपनाएं ये उपाय

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि नवमी और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जायेगी। दशमी तिथि शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। गुरुवार  को सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। उसके बाद व्याघात योग लग जायेगा, जो शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इस योग के दौरान शुरू किये गये कार्यों में अड़चने आती रहती है। इसके साथ ही 12 बजकर 59 मिनट तक ज्वालामुखी योग रहेगा। 

ज्वालामुखी योग का फल अशुभ माना गया है। इस योग में आरंभ किया हुआ कार्य सिद्ध नहीं होता उसमें  विघ्न-बाधाएं आती है।  लिहाज़ा इस योग में शुभ कार्य आरम्भ नहीं करने चाहिए। लेकिन शत्रुओं के विरुद्ध कार्य करने के लिए यह मुहूर्त्त अच्छा समझा जाता है।  इसके साथ ही रोहिणी नक्षत्र पूरा दिन पार कर शुक्रवार सुबह 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आज कौन से उपाय करना होगा शुभ।  

  • अगर आप किसी महत्वपूर्ण डील के लिये आज के दिन कहीं बाहर जा रहे हैं और आप उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो उसके लिये आज के दिन आपको घर से बाहर जाते समय पहले लक्ष्मी मां को प्रणाम करना चाहिए, उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। उसके बाद थोड़ा-सा दही-चीनी खाकर, पानी पीकर घर के बाहर जाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी। 
  •  अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन एक छोटा-सा मिट्टी का कलश लें और उसे चावल से भर दें। चावल के ऊपर एक रूपये का सिक्का और एक हल्दी की गांठ रखें। अब उस पर ढक्कन लगाकर, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर उसे किसी मन्दिर के पुजारी को दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन-सम्पदा में खूब बढ़ोतरी होगी।

राशिफल 13 अगस्त: मेष राशि वाले लोगों पर धन की होगी बरसात, जानें बाकी राशियों का हाल

  • अगर आप अपने जीवन में खुशियों का संचार करना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद, साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले देवी मां के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। फिर दाहिने हाथ में फूल लेकर देवी मां के आगे रखें और उन्हीं फूलों के ऊपर एक मिट्टी के दीपक में घी डालकर, रूई की बाती लगाकर ज्योत जलाएं। साथ ही देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाएं।  आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों का संचार होगा।
  • अगर कुछ दिनों से आपके जीवनसाथी के चेहरे की हंसी कहीं गायब हो गई है, वो हर पल कुछ सोचते रहते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में कुछ दान-पुण्य करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी के चेहरे की हंसी फिर से लौट आयेगी और आपके जीवन में खुशियाँ बदती रहेंगी। 
  • अगर आप तरल पदार्थ जैसे किसी जूस, कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतलों से संबंधित कोई बिजनेस करते हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं, तो आज के दिन शाम के समय आपको एक लोटा जल में थोड़े-से चावल के दाने डालकर चंद्रदेव को अर्घ्य देना चाहिए और 11 बार इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है-'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:' ..आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने बिजनेस में सफलता ही सफलता मिलेगी।

वास्तु टिप्स: पर्स के अंदर भूल कर कर भी नहीं रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान

  • अगर आपके जीवनसाथी और आपकी माता की आपस में बिल्कुल नहीं बनती, तो उनके बीच संबंधों को बेहतर बनाये रखने के लिये दोनों लोगों के कपड़ों में से एक-एक धागा निकालकर, उन धागों को आपस में बांध दें और मन्दिर में चढ़ा दें। साथ ही मन्दिर में कपूर का दीपक भी जलाएं और हाथ जोड़कर दोनों के अच्छे संबंधों के लिये प्रार्थना करें।  आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी और आपकी माता के बीच संबंध जल्द ही बेहतर होंगे। 
  • अगर आपकी नई-नई जॉब लगी है और आप अपने काम से सीनियर्स को खुश रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको किसी मंदिर में सवा किलो चावल का दान करना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि ऑफिस में सीनियर्स आपसे खुश रहें। आज के दिन ऐसा करने से सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे।
  •  अगर आप किसी तरह के भय आदि से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, यानि मटका दान करना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही भय आदि से छुटकारा मिलेगा। 
  • अगर आप अपने परिवार के सदस्यों की सुख-समृद्धि बरकरार रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति लेनी चाहिए और उन्हें अपने घर के ईशान कोण में, यानि उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में एक लकड़ी की चौकी पर, किसी बर्तन में स्थापित करना चाहिए। फिर उन्हें दूध से स्नान करना चाहिए। इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराना चाहिए। फिर उन मूर्तियों को बर्तन में से निकालकर, कपड़े से पोंछकर अपने मन्दिर में स्थापित करें और बर्तन में पड़े पानी और दूध को पूरे घर में छिड़क दें। इसके बाद देवी मां के आगे घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर प्रणाम करें। सआज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की सुख-समृद्धि हमेशा बरकरार रहेगी। 
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवनसाथी की खूब तरक्की हो, उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो जाये, तो इसके लिये आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-'श्रीं ह्रीं श्रीं' । आज के दिन आपको इस मंत्र का कम से कम एक माला, यानि 108 बार जाप करना चाहिए। आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपके जीवनसाथी की खूब तरक्की होगी और उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।
  • अगर आप किसी तरह के मानसिक तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। 2 मुखी रुद्राक्ष पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है और मानसिक रूप से तनाव का कारण भी चंद्रमा ही है।  लिहाजा आज के दिन 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपको जल्द ही मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।

     

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement