धर्म डेस्क: आज बुधवार के साथ पंचमी तिथि है। शास्त्रों में पंचमी तिथि का बहुत महत्व माना गया है। पंचमी तिथि के दिन किये जाने वाले कार्य शुभ फल देते हैं और कार्तिक माह की पंचमी तिथि तो और भी शुभ है। दिपावली के बाद की इस पंचमी को सौभाग्य पंचमी या लाभ पंचमी के नाम से जाना जाता है।
जैन धर्म में ज्ञान पंचमी के नाम से यह दिन मनाया जाता है। इस दिन किये गये कामों का शुभ फल मिलता है। दिपावली के दिन जिन बही खातों की पूजा की जाती है, आज कई जगहों पर उन बही खातों में लिखना शुरू किया जाता है। कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, पुराने व्यापार में ही कुछ नया जोड़ना चाहते हैं या कोई बिजनेस डील फाइनल करना चाहते हैं तो आज के दिन कर सकते हैं। सब शुभ और मंगल ही होगा।
आज सौभाग्य पंचमी के दिन बुधवार के संयोग से कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है। भाग्य का सितारा चमक उठता है। बिजनेस में अपने आप तरक्की होती चली जाती है और मेहनत का दोगुना फल मिलता है। साथ ही नौकरी में लाभ मिलता है, परिवार के बीच सौहार्द बना रहता है और स्वयं के अन्दर खुशी का संचार होता है।
नौकरी में प्रमोशन के लिए
आज के दिन दो मिट्टी की हांडी लें। एक मिट्टी की हांडी में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल और दूसरी हांडी में सवा किलो मोटा साबुत नमक भर दें और दोनों हांडी को ढक्कन से ढक दें। इसके बाद दोनों हंडिया को घर में कहीं एकांत और साफ जगह पर रख दीजिये, जहां पर जल्दी से किसी की नजर ना पड़े। इस उपाय को करने से बिजनेस में तरक्की होगी, नौकरी में लाभ मिलेगा, आय के नये स्त्रोत खुलेंगे और घर में धन की बरकत होगी।
ये भी पढ़ें:
- बुधवार: इन 8 राशियों के लिए आज का दिन खास, बिजनेस डील होगी सफल
- Vastu Tips: जानिए किस दिशा में किस रंग की वस्तु रखने से मिलेगा विशेष लाभ
- साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह शनि का कर रहा है राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर होगा प्रकोप
- Chhath puja 2017: छठ पूजा इन चीजों के बिना है अधूरा, पूजा के समय जरुर रखें साथ
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में