धर्म डेस्क: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन कुंवारी कन्याएं तथा विवाहित महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। इसे गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। निर्णयसिन्धु के पृष्ठ 133, व्रतराज के पृष्ठ 103 से 110 में और अहल्याकामधेनु के पृष्ठ 282 से 295 में इस व्रत का वर्णन मिलता है। हरितालिका तीज व्रत में शिव और गौरी की पूजा का विधान है।
इस दिन गौरी और शिव की पूजा करके मनचाहा प्यार, अच्छा जीवनसाथी, अच्छा ससुराल, पति की अच्छी नौकरी मिल सकती है। जानिए इन उपायों के बारें में।
कन्या के विवाह में हो रही है विलंब, अच्छा रिश्ता नहीं आ रहा है या रिश्ता होते-होते अटक जाता है। जैसा वर चाहते हैं, वैसा नहीं मिल रहा है तो कल के दिन मां गौरी और शिवजी की पूजा करने से आपकी ये सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। जानिए इन उपायों के बारें में।
ये भी पढ़ें:
- 58 साल बाद गणेश चतुर्थी पर विशेष संयोग, 10 नहीं 11 दिन मनेगा गणेशोत्सव
- Ganesh Chaturthi 2017:..तो इस कारण किसी भी शुभ काम में की जाती है सबसे पहले श्री गणेश की पूजा
- बुध से चाहिए मनचाहा फायदा, तो आज करें ये काम
- हरतालिका तीज 2017: अखंड सौभाग्य के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें विधि-विधान से पूजा
अगर आपकी लड़की विवाह योग्य है और आप उसके लिये कोई रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो उससे कहिए कि कल के दिन शिव-गौरी मंदिर में जाएं और भगवान शिव और माता गौरी पर दो पान और दो सुपारी के जोड़े चढ़ाएं। जल्द ही शुभ फल प्राप्त होंगे।
जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसे करें हरतालिका तीज व्रत में ये उपाय।