Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज बन रहा है खास नक्षत्र, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर इच्छा पूरी

आज बन रहा है खास नक्षत्र, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर इच्छा पूरी

रवि योग की तरह ही इस योग में भी सारे कार्य सिद्ध होते हैं। इसके अलावा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र आज के दिन दोपहर 01 बजकर 01 मिनट तक रहेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 11, 2019 6:38 IST
horoscope
horoscope

धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रवि योग, सिद्धि योग और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र भी है। जानकारी के लिये आपको बता दूं कि सारे काम बनाने वाला रवि योग आज के दिन दोपहर 01 बजकर 01 मिनट से कल पूरा दिन, पूरी रात पार करके 13 तारीख की सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। सिद्धि योग आज सुबह 08 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। आपको बता दूं कि रवि योग की तरह ही इस योग में भी सारे कार्य सिद्ध होते हैं। इसके अलावा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र आज के दिन दोपहर 01 बजकर 01 मिनट तक रहेगा।

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव हैं, जो कि इस धरती पर ऊर्जा और तेज को देने वाले हैं। सूर्यदेव की ऊर्जा से ही मनुष्य, जीव-जंतुओं आदि में भी ऊर्जा का संचार होता है और वो अपने काम को ठीक ढंग से कर पाते हैं। अतः आज के दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान सूर्यदेव की ऊर्जा और तेज से लाभ पाने के लिये आपको कौन-से खास उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।

मेष राशि

अगर आप समाज में अपना स्टेट्स मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सूर्यदेव के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है -  ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं। आज के दिन ऐसा करने से समाज में आपका स्टेट्स मजबूत होगा। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

ये भी पढ़ें- 11 जून राशिफल: मंगलवार को बन रहे है 2 सिद्ध योग, इन 5 राशियों के बुलंदी में होंगे सितारे

वृष राशि
अगर आप अपनी संतान को जीवन में खूब धनवान देखना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि आपकी संतान के पास कभी भी पैसों की कमी न हो, तो आज के दिन आपको 3 मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक धूप, दीप, पुष्प आदि से पूजा करके उसे लाल धागे में पिरोकर अपनी संतान को पहनाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान के पास खूब पैसा ही पैसा होगा। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये बड़ा ही खास है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

मिथुन राशि
अगर आप अपने परिवार में सबके बीच मिठास बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन गेहूं का मीठा दलिया बनाकर, उसे सूर्यदेव को अर्पित करने का भाव कीजिये। फिर प्रसाद के रूप में उस दलिये को परिवार के सब सदस्यों को खाने के लिये दे दीजिये। आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार में सबके बीच मिठास बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय मिथुन राशि वालों के लिये खास है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े- साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 जून: मिथुन राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ, वहीं ये 5 रशियां रहें बचकर

कर्क राशि
अगर आप जल्द ही कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं या आपने अभी कुछ समय पहले ही कोई नया काम शुरू किया है, तो अपने काम की सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए और 24 बार गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए। गायत्री मंत्र इस प्रकार है ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ इस प्रकार जप पूरा होने के बाद धरती मां को छूकर प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके काम की सफलता सुनिश्चित होगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

सिंह राशि
अगर आप राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको तांबे के बर्तन में जल भरकर अपने सिर की ऊंचाई से सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से राजनीति में आपकी पकड़ बहुत मजबूत होगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं |

कन्या राशि
अगर आप अपने अंदर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में लाल चन्दन का दान करना चाहिए और सूर्यदेव को प्रणाम करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके अंदर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा और आप सब कुछ बेहतर ढंग से कर पायेंगे। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये बड़ा ही खास है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

तुला राशि
अगर आप अपने कार्यों की गति को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सूर्यदेव के मंत्र- ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम: का जप करते हुए एक मुट्ठी गेहूं के दाने जल में प्रवाहित करने चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके कार्यों की गति में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय तुला राशि वालों के लिये लाभदायक है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

वृश्चिक राशि
अगर आप चाहते हैं कि जीवन में आपके पास कभी किसी चीज़ की कमी न हो, तो आज के दिन किसी जरूरतमंद को रोटी पर गुड़ की डली रखकर खाने के लिये दें आज के दिन ऐसा करने से आपके पास कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होगी। लिहाजा आपके पास हर तरह की सुख-सुविधा मौजूद होगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं |

धनु राशि
अगर आप अपनी सेहत को अच्छा बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही सूर्य नमस्कार करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये लाभदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

मकर राशि
अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए और सूर्यदेव के मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है -  ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। आज के दिन ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर बने रहेंगे। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय मकर राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं |

कुंभ राशि
अगर आप ऑफिस में अच्छी पॉजिशन पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने पिता को वस्त्र भेंट करने चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको ऑफिस में एक अच्छी पॉजिशन मिलेगी। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय कुंभ राशि वालों के लिये बड़ा ही खास है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मीन राशि
अगर आप अपने सीनियर्स के सामने अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको किसी मन्दिर के प्रांगण में लाल फूल वाला पौधा लगाना चाहिए और लगभग एक महीने तक नियमित रूप से उसकी देखभाल करनी चाहिए। ऐसा करने से सीनियर्स के सामने आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा। वैसे तो आज की ग्रह-स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement