- दीपावली के तीन दिन यानी नरकचतुर्दशी, दीपावली और परेवा की सुबह शरीर में तेल मालिश करके ही स्नान करना चाहिए| इस दिन पीपल, गूलर, आम, बरगद और पाकण के पेड़ो में से जिस-जिस पेड़ की छाल मिल जाए उसे पानी में उबाल कर उस पानी से नहाने से लक्ष्मी प्राप्त होती है और दुर्भाग्य नष्ट हो जाता है |
- दीपावली के दिन दोपहर के बाद पांच लोगों के कुमकुम लगाने, पड़ोसी को खाना खिलाने और घर के दरवाजे पर चावल चिपकाने से बेरोजगार को भी रोजगार मिलता है और बिजनेस में बढ़ोत्तरी होती है।