धर्म डेस्क: हम सफलता पाने के लिए क्या नहीं करते है। कई लोग मेहनत कर सफलता पाते है, तो कोई शार्टकट का इस्तेमाल कर सफलता की सीढ़ियों में चढ़ता है। कहा जाता है कि सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ भगवान का भी आर्शीवाद मिलना जरुरी होता है।
ये भी पढ़े
- नवरात्रि में करें मां कालरात्रि की पूजा, होगी हर मनोकामना पूर्ण
- भूलकर भी पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, हो जाएगें गरीब
- जानिए गुरुनानक से जुड़ी रोचक बातें और सिद्धांत
इन दिन चैत्र नवरात्र तके शुभ दिन चल रहे है। जिसमें कोई भी उपाय सच्चे मन से करें तो उस मां का आर्शीवाद मिलता है। जिससे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। अगर आप अपने जीवन में हमेशा हर काम में असफलता प्राप्त करतेहै, तो 5 अप्रैल से पहले करें ये उपाय। जिससे आपको हर काम में सफलता मिले।
- चमेली या किसी भी सफ़ेद फूल को 6 लौंग और एक टुकड़े कपूर के साथ रुपदेवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम: पढ़ते हुए 45 आहुतियां नित्य मां दुर्गा के सामने देने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी।
- बच्चे के सिर से पैर तक एक धागा नाप कर तोड़ लें उसमे, या देवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम: पढ़ते हुए 45 गांठे लगाइए, इसे माता को समर्पित करके नवरात्र भर इस धागे का जप करे। नवमी के दिन धागा जल में प्रवाहित कर दे ।
- ब्राह्मी बूटी पर या देवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: 108 बार पढ़ें और ब्राह्मी बच्चो को खिला दें 7 दिन लगातार ऐसा करने से बालक मेधावी हो जाता है ।