- अगर आपके घर में वास्तु दोष की समस्या है तो मंगलवार को घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। तंत्र शास्त्र के अनुसार पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। साथ ही वास्तु दोष स निजात मिल जाता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।
- अगर आप भगवान राम और हनुमान दोनों को प्रसन्न करना चाहते है तो मंगलवार को शाम के समय किसी ऐसे मंदिर जाए। जहां भगवान श्रीराम व हनुमानजी दोनों की ही प्रतिमा हो। वहां जाकर श्रीराम और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने शुद्ध घी के दीपक जलाएं। इसके बाद श्रीराम की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा तथा हनुमान प्रतिमा के सामने बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
- अगर आप किसी परेशानी में है। जिसका कोई निवारण नही हो रहा है तो मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप विधि-विधान से करें। सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी। इसके लिए पवित्र होकर एक कुश के आसन में बैठ जाए। हो सके तो पारद की हनुमान मूर्ति के सामने विधि-विधान से इस मंत्र का लाल हकीक माला से जाप करें।
ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
- अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है जिसके लिए आपने जाने कितने उपाय किए है। इस बार मंगलवार के दिन एक पोटली में काले उडद और कोयला ले औऱ इसमें एक सिक्का भी रखें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से बांधकर किसी नही में प्रवाहित कर दे। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जाप करें। इससे आपको कई फायदा मिलेगे।