Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. मंगलवार के साथ बन रहा है राजयोग, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

मंगलवार के साथ बन रहा है राजयोग, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

मंगल का विभिन्न राशि के लोगों पर क्या प्रभाव होगा, फिलहाल मंगल उनके किस स्थान पर गोचर कर रहे हैं और उस स्थिति में शुभता सुनिश्चित करने के लिये और अशुभता से बचने के लिय आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 15, 2019 7:02 IST
astrology
astrology

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है । द्वितीया तिथि आज भोर 04 बजकर 21 मिनट से शुरू हो चुकी है और पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगी | आज अशून्य शयन द्वितीया व्रत है। चातुर्मास के दौरान पड़ने वाले हर महीने के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को अशून्य शयन व्रत किया जाता है | आपको बता दूं ये व्रत पुरुषों द्वारा किया जाता है । इस व्रत को करने से जीवनभर पति-पत्नी का साथ बना रहता है और रिश्तों में मजबूती आती है। दरअसल अशून्य शयन द्वितीया का अर्थ ही होता है कि अकेले न सोना पड़े, यानी लंबे समय तक दोनों का साथ बना रहे। अतः आज के दिन पति इस व्रत को करके अपने जीवनसाथी का साथ सुनिश्चित कर सकता है। आज पूरा दिन व्रत करके शाम को चन्द्रोदय होने पर, चन्द्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। आपको बता दूं कि आज के दिन चन्द्रोदय शाम 06 बजकर 41 मिनट पर होगा |

साथ ही कल यानि कि 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा | आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से अश्विनी नक्षत्र को पहला नक्षत्र माना जाता है | 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 16 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक राज योग रहेगा | इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं | विशेषकर कि इस दौरान धार्मिक कार्यों से लाभ मिलता है |

आज अश्विनी नक्षत्र एवं मंगलवार का दिन है और अश्विनी नक्षत्र का स्वामी मंगल हैं और आज दोनों चीज़ें एक साथ पड़ने से ये दिन खास हो गया है । आज का दिन मंगल के उपाय करने के लिये बेहद कारगर सिद्ध होगा | आज का दिन कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भी बेहतर है | आपको बता दूं- मंगल की शुभ स्थिति में व्यक्ति शक्तिशाली और साहसी बनता है, जबकि मंगल की अशुभ स्थिति व्यक्ति को निगेटिव कामों के लिये प्रेरित करती है | तो मंगल की इन्हीं खूबियों के आधार पर आज हम आपको बतायेंगे कि मंगल का विभिन्न राशि के लोगों पर क्या प्रभाव होगा, फिलहाल मंगल उनके किस स्थान पर गोचर कर रहे हैं और उस स्थिति में शुभता सुनिश्चित करने के लिये और अशुभता से बचने के लिय आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।

मेष राशि

फिलहाल मंगल आपके दसवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं | दसवां स्थान राज्य और पिता का होता है | मंगल के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत के अनुसार करियर में सफलता मिलेगी | साथ ही पिता की उन्नति होगी | अत: अपने करियर में सफलता पाने के लिए और पिता की उन्नति सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन मंगलवार, अश्विनी नक्षत्र और राज योग के शुभ संयोग में आप ये उपाय करें आज के दिन घर में चूल्हे पर दूध उबालते समय ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे। साथ ही मौका मिले तो किसी दृष्टिहीन की मदद जरूर करें | इससे करियर में आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

वृष राशि
आज के दिन आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा | अत: अगर आप किस्मत का पूरा-पूरा साथ बनाये रखना चाहते हैं, आज के दिन भाईयों का सम्मान करें। साथ ही अपने भाई की पत्नी, यानी अपनी भाभी का आशीर्वाद लेकर उन्हें कुछ गिफ्ट करें। इससे आपके भाग्य का साथ बना रहेगा।

15 अक्टूबर राशिफल: बन रहे है कई शुभ योग, इन 5 राशियों को मिलेगा अचानक धन लाभ

 मिथुन राशि
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए | अतः अगर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आप कुत्ते को रोटी डालें | इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

कर्क राशि
जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव को दूर करके अपने संबंधों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें और उनका आशीर्वाद लें। अगर आपकी कोई सगी बुआ या बहन नहीं है, तो रिश्ते में लगने वाली अपनी किसी बुआ या बहन को गिफ्ट कर दें| इससे जीवनसाथी के साथ आपके मन-मुटाव दूर होंगे।

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी है ये सामग्री और सोलह श्रृंगार, देख लें पूरी लिस्ट

सिंह राशि
शत्रु आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा कर आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं | अतः अपने शत्रु से बचने के लिए और मंगल के शुभ फल प्राप्त करने के लिए आज के दिन किसी छोटी उम्र की कन्या का आशीर्वाद लेकर उसे कुछ गिफ्ट करें। इससे शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।

कन्या राशि
आपके करियर को एक बेहतर दिशा मिलेगी, आपको अपने गुरु के सहयोग से विद्या का पूरा लाभ मिलेगा | साथ ही आपको संतान का सुख मिलेगा और आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी | आप अपने विवेक से कुछ भी हासिल करने में सक्षम होंगे | अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोएं और अगले दिन उस पानी को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें।...... इससे आपको हर तरफ से सिर्फ फायदा ही मिलेगा।

तुला राशि
फिलहाल मंगल आपके चौथे स्थान पर गोचर कर रहे हैं | चौथे स्थान का संबंध जीवन में माता, भूमि-भवन और वाहन के सुख से होता है | मंगल के इस गोचर से आपको माता का सुख पाने में परेशानी आयेगी | साथ ही भूमि-भवन और वाहन का लाभ पाने के लिये भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी। अतः मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप ये उपाय करें आज के दिन दूध में थोड़ा-सा मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें और दूध डालने से जो मिट्टी गिली हो, उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं | इससे आप मंगल के अशुभ फलों से बचे रहेंगे।

वृश्चिक राशि
आज भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे बनेंगे। आपको उनका सहयोग प्राप्त होगा | साथ ही आपकी अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहेगी। अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा लेकर किसी नाई, कसाई या दर्जी को गिफ्ट कर दें | इससे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे ।

धनु राशि
आज के दिन मंगल के प्रभाव से आपके धन में बढ़ोतरी होगी | आपको धन के नये स्रोत मिल सकते हैं | अतः अगर आप धन की इस बढ़ती हुयी स्थिति को सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आप धार्मिक कार्यों में सहयोग दें और भाईयों की हर संभव मदद करें। इससे आपके धन में बढ़ोतरी जरूर होगी।

मकर राशि
आज जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है | साथ ही संतान को न्यायालय से लाभ पाने में परेशानी आ सकती है | अतः मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप मन्दिर में बेसन या चने की दाल से बनी किसी चीज़ का दान करें | इससे आपकी परेशानियां कम होंगी।

कुंभ राशि
आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा | आप खुले दिल से अपने ऊपर खर्चा करेंगे। अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप जल में थोड़ा-सा मीठा मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें | इससे आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा |

मीन राशि
आज आमदनी के नए स्रोत मिल सकते हैं | साथ ही आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है | अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप आज के दिन कुत्ते को रोटी डालें | इससे आपकी आमदनी के स्रोत बने रहेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement