धर्म डेस्क: आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। यह चतुर्थी बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ के नाम से भी चर्चित है। वैसे तो संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आता है, लेकिन साल में माघ, श्रावण, मार्गशीर्ष और भाद्रपद के महीने में संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी के व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन गणपति के एकदंत रूप की पूजा का विधान है।
आज के दिन श्री गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही घर में लक्ष्मी का वास और पुत्र की आयु लंबी होती है। अगर आप गणपति महाराज को खुश कर सकते हैं और अपनी बहुत-सी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए इन उपायों को।
ये भी पढ़े:
आज के दिन 108 बार 'वक्रतुण्डाय हुं' मंत्र का जाप करने से गणेश जी के आशीर्वाद से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
आज के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें भगवान को अर्पित करें। इससे जल्द ही आपको बिजनेस संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
बार-बार कोशिश करने पर भी असफलता मिलती है तो आज के दिन गणेश जी की प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर, उस पर बैठकर "ऊं गण गणपतये नमः" मंत्र का 1008 बार जाप करें।धन-संबंधी कोई परेशानी है तो गणेश जी की विधि-विधान से पूजा के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं और बाद में उस भोग को गाय को खिलाएं, फायदा अवश्य ही मिलेगा।
आचार्य इंदु प्रकाश से भविष्यवाणी के इस वीडियों में जानें और उपायों के बारें में।