धर्म डेस्क: हिंदू धर्म के शास्त्रों में लिखा है कि अगर मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन और विधि-विधान के साथ की जाती है, तो वह उस व्यक्ति के ऊपर बहुत जल्द प्रसन्न होती है। इसलिए महालक्ष्मी व्रत के पूरे 16 दिन सभी के लिे बहुत ही फलदायक साबित हो सकते है। अगर इन दिनों का उपयोग ठीक ढंग से किया जाएं।
सोलह दिन तक मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करता है। उसे सात जन्मों तक अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। आप पर भी महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसके लिये सही पूजा-विधि जानना बहुत जरूरी है। जानिए इन दिनों में क्या उपाय अपनाएं जाएं जिससे आपकी हर इच्छा पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़े:
- महालक्ष्मी व्रत: 29 से शुरु हो रहे है व्रत, ऐसे पूजा कर पाएं मनवांछित फल
- 29 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दें इन 16 चीजों का दान, होगी पति की लंबी उम्र
- Ganesh Chaturthi 2017: करें गणेश जी से इन मंत्रों से प्रसन्न, हर में मिलेगी सफलता
जो लोग राज सत्ता को पाना चाहते हैं, वे अगर एक लाख कमलों को चंदन के जल में भीगो कर हवन करें तो उन्हें राज्य लक्ष्मी प्राप्त होती है। दूब, सहदेई, लक्ष्मी वल्ली, विष्णु क्रांता, मधुव्रता, मुसली, इन्द्रवारूणी, नागर, मोया, लज्जालु, पीत चन्दन, कपूर, श्वेत चंदन, अंकोल, गुरोचन, कुष्ठ, बेल, नागकेसर को हल्दी के रस में पीसकर पूजा के स्थल पर रख दें और बाद में इसके तिलक करें। तो सारा संसार साधक के वश में हो जाता है।
- इन 16 दिनों में जो व्यक्ति सदा सत्य बोलता है, वह देव दुर्लभ महति समृद्धि को प्राप्त करता है।
- चावल से नित्य होम करने वाले को शीघ्र ही निश्चित रूप से बहुत धन प्राप्त होता है।
- अच्छे स्वास्थ्य के लिये सोलह दिनों तक नित्य घी में दुर्वा भीगोकर इस मंत्र को हवन करना चाहिए।
- लंबी आयु पाने के लिये घी में गिलोय डुबोकर कोई भी सात दिनों में इस मंत्र को हवन करना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में