धर्म डेस्क: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चतुर्थी तिथि कल शाम 04:44 पर ही शुरू हो चुकी है और आज पूरा दिन पार करके शाम 05:33 तक चतुर्थी तिथि रहेगी। चतुर्थी तिथि में प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश की उपासना करने का विधान है। साथ ही आज बुधवार का दिन और अनुराधा नक्षत्र भी हैं।
अनुराधा नक्षत्र आज सुबह 07:31 से शुरू होकर पूरा दिन, पूरी रात पार करके कल सुबह 09:19 तक रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से अनुराधा सत्रहवां नक्षत्र है। अनुराधा नक्षत्र के दौरान विवाह आदि का आयोजन, यात्रा और वाहन खरीदने जैसे कार्य करना शुभ माना जाता है। इस नक्षत्र को सफलता, आनंद और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। साथ ही अनुराधा नक्षत्र को बुद्धिमता, विवेक, शक्ति और संरक्षण की क्षमता के साथ जोड़कर देखा जाता है।
अनुराधा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि के साथ ही आज सिद्धि योग, यानी सारे काम बनाने वाला योग भी है। इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग आज सुबह 07:31 से कल सुबह 05:50 तक रहेगा। अतः चतुर्थी तिथि, बुधवार, अनुराधा नक्षत्र और सर्वाथसिद्धि योग के इस संयोग में कुछ विशेष उपायों को करके कैसे आप अपने काम को सफल बना सकते हैं, कैसे अपनी किस्मत का सितारा चमका सकते हैं, कैसे अपनी सुख- समृद्धि और सौभाग्य को बढ़ा सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारें में।
- अगर आप जल्दी ही किसी बड़ी बिजनेस डील के लिये जाने वाले हैं या किसी बड़े बिजनेस ग्रुप में शामिल होने का मन बना रहे हैं, तो उस डील में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको श्री गणेश के आठ अक्षरों वाले सफलतादायक मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र है- "गं गणपतये नमः...आज के दिन इस मंत्र के जाप से आपकी बिजनेस डील जरूर फाइनल होगी और आपकी सफलता सुनिश्चित होगी, लेकिन अगर आप अपने बिजनेस में पहले से सफल हैं और किसी अन्य क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो भी आप आज के दिन सिद्धि योग,अनुराधा नक्षत्र और बुधवार के संयोग से इस मंत्र का जाप करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में