धर्म डेस्क: एक के बाद एक त्यौहारों का सिलसिला जारी है। अभी कुछ दिनों पहले ही नवरात्रि गए हैं, करवाचौथ दो दिन पहले ही था और जल्द ही दिवाली भी आ जायेगी। हर कोई त्योहारों की तैयारियों में लगा हुआ है। इन्हीं तैयारियों में से एक काम है साफ-सफाई का।
त्यौहारों के इस टाइम में सभी अपना घर चमकता हुआ देखना चाहते हैं और उसी के लिये रंग-रोगन, लिपाई- पुताई करवाते हैं। लेकिन किसी भी दिशा में कोई भी रंग करवाना उचित नहीं है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी एक Specific रंग से है, तो किस दिशा में कौन- सा रंग करवाना चाहिए और उसके क्या फायदे-नुकसान हैं। जानिए किस दिशा में कौन सा रंग कराने से आपके परिवार में संकट आ सकता है।
जिस तरह हर दिशा में करवाने के लिये कुछ कलर निश्चित होते हैं, उसी तरह कुछ रंग ऐसे भी हैं, जिन्हें उन दिशाओं में करवाना अच्छा नहीं माना जाता, वे कलर उन दिशाओं के साथ-साथ आपको भी सूट नहीं करते, तो वो कौन-से कलर्स हैं और उन्हें किन दिशाओं में नहीं करवाना चाहिए।
- पूर्व दिशा में सफेद, ग्रे या सिल्वर कलर बिल्कुल नहीं करवाना चाहिए।
- पूर्व दिशा के साथ दक्षिण-पूर्व में भी सफेद, ग्रे या सिल्वर कलर करवाना अच्छा नहीं होता। इसके अलावा उत्तर दिशा में पीला रंग नहीं करवाना चाहिए। साथ ही उत्तर-पूर्व दिशा में पीला रंग नहीं करवाना चाहिए और उत्तर-पश्चिम में कभी लाल रंग नहीं करवाना चाहिए।
- दक्षिण दिशा में काला रंग नहीं होना चाहिए और पश्चिम दिशा में लाल रंग करवाना ठीक नहीं होता।
ये भी पढ़ें:
- A to Z: नाम के 1st Alphabet से जानें अपने और दूसरों की बातें
- Diwali 2017: 27 साल बाद दीवाली में महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें खरीददारी और पूजा
- साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
अगली स्लाइड में जानें और कौन से रंग नहीं करना चाहिए