- ऐसे लोग जो अपने हस्ताक्षर को नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हैं। वह लोग आशावादी होते हैं। इनको निराशा का मतलब भी नही पता होता। यह आस्तिक होते है। इनका एक ही उद्देश्य होता है क अपने जीवन में हमेशा आगे बढना और पीछे मुड़कर नही देखना।
- इसी तरह जो लोग अपने सिग्नेचर ऊपर से नीचे की ओर करते है। वह नकारात्मक सोच वाले होते है। वह हर काम में असफलता की बात पहले सोचते हैं। जिसके कारण उन्हें अपने जीवन में सफलता नही मिलती है।
- ऐसे लोग जो सिग्नेचर एक लय के तरीके करते है तो ज्योजिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों का दिमाग स्थिर नही रहता है। वह अपनी बात में अडिग नही रहते है। इसी कारण मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- ऐसे लोग जिनके सिग्नेचर सामान्य रूप से कटे हुए दिखाई देते हैं। वह लोग नकारात्मक विचारों वाले होते हैं। ऐसे लोगों को सफलता मिलने से पहले असफलता दिखनी लगती है। जिसके करम इन्हे कभी सफलता नही मिलती है।
ऐसें करें सिग्नेचर
ज्योतिष में हस्ताक्षर के संबंध में कुछ ध्यान रखने योग्य बाते बताई हैं। इनका पालन करने से आप बहुत धन कमाते हैं और फिर भी बचत नहीं होती है तो अपने सिग्नेचर के नीचे की ओर पूरी लाईन खीचें तथा उसके नीचे दो बिंदू बना दें, इन बिंदुओं को धन बढ़ने के साथ-साथ बढ़ाते रहें। याद रखें अधिकतम छह बिंदू लगाए जा सकते हैं।