- अगर कोई व्यक्ति सिग्नेचर करता है। और उसका पहला अक्षर बड़ा होता है तो वह वहुत ही धनी होता है। वह हर काम अपने अनुसार और दूसरे से अलग करता है । जो खुद पपर अनोखा होता है। जिस तरह वह व्यक्ति पहले शब्द को बड़ा और सभी को छोटा बनाता है। उसी तरह वह अपने जीवन में तरक्की को धीरे-धीरे छुते हुए एक दिन अपने मुकाम में पहुच जाता है। जिसके कारण उसे हर सुख मिलता है।
- जो व्यक्ति आकर्षक और कलात्मक रुप में सिग्नेचर करें तो वह व्यक्ति रचनात्मक स्वभाव का होता है। यह हर काम को सबसे अलग करते है। ऐसे लोग पेटर या फिर कोई कलाकार भी हो सकता है। यह हर काम को बडे ही चाव से करते है। ऐसे लोग को किसी न किसी काम का हुनर होता है।
- ऐसे लोग भी होते है जो अपने सिग्नेचर अजीब तरह से लिखते है यानि की पूरे नाम को तोड़-मरोड़ करके या फिर अलग-अलग हिस्सों में करते हैं। इनके सिग्नेचर इतने छोटे और अस्पष्ट होते है कि इसे कोई पढ़ भी नही सकता कि लिखा क्या है। ज्योतिष शास्त्र में ऐले लोगों माना जाता है कि यह लोग अपने राज किसी को नही बताते है। साथ ही यह चतुर होने के कारण गलत रास्तों में भी जाते है और किसी दूसरें को नुकसान भी पहुंचाते है। ऐसे लोगों से बच कर रहना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े और सिग्नेचरों के बारें में