नई दिल्ली: हिंदू धर्म के किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा ऐर आवाहन किया जाता है। जिससे कि उस काम में सफलता मिले। चाहें फिर वह मांगलिक काम हो या फिर कोई व्यापार का काम हो। सबसे पहले श्री गण्श जी की पूजा का विधिन है। इनकी सवारी मूषक और सबसे प्रिय भोग मोदक यानी कि लड्डू है। अगर आपका कोई भी काम न हो रहा हो तो सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करें। रुके हुआ काम हो जाएगे। साथ ही इनकी कृपा रहने से आपके घर में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नही होगी।
ये भी पढ़े- घर में ऐसे रखें अलमारी, नही होगी कभी भी धन की कमी
श्री गणेश के नामों से लेने सेभी आपके काम पूर्ण हो जाएगे। आप जब भी कोई काम करने जाए। उससे पहले भगवान गणएश के इन नामों मे जो नाम आपको याद हो वो लें। ऐसा करने से आपके जिस काम से जा रहे है। उस काम में आपको सफलता मिलेगी। जिस तरह दूसरें देवताओं ने पाप और राक्षसों का वध के लिए विभिन्न अवतार लिए।
उसी प्रकार श्री गणेश ने भी कई अवतार लिए। वैसे तो भगवान गणेश ने 108 अवतार लिए, लेकिन इन अवतारों में से ये 8 अवतार मुख्य माने जाते है। इन अवतारों का वर्णन आपको गणेश पुराण, मुद्गल पुराण, गणेश अंक आदि ग्रंथो में मिल जाएगा। जानिए श्रीगणेश के इन 8 अवतारों के बारें में।
श्री गणेश के इन नामों का रोज स्मरण करना चाहिए- वक्रतुंड, लंबोदर, एकदंत, महोदर, गजानन, विकट, धूम्रवर्ण और विघ्नराज
अगली स्लाइड में पढ़े इन अवतारों के बारें में