धर्म डेस्क: दीवाली के एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा करने के साथ-साथ खराद दारी की जाती है। इस दिन घर पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है। इस बार बहुत ही अच्छा संयोग है। जिसमें खरीददारी करने से आपको सालभर फल मिलेगा। आचार्य इंदु प्रकाश ने बताया कि इस दिन राशि के अनुसार खरीददारी करने से आपको हर काम में सफलता मिलती है साथ ही घर से दरिद्रता जाती है। जानिए राशि के अनुसार किस शुभ मुहूर्त में खरीददारी करना होगा शुभ।
शुभ मुहूर्त
सुबह 09:14 से दोपहर 01:32 तक
शाम 07:23 से रात 03:14 तक
मेष राशि
धनतेरस के दिन आप सिक्के के साथ-साथ मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जरूर खरीदकर लायें। साथ ही पानी से सम्बंधित सजावट की कोई चीज खरीदना आपके लिए विशेष शुभ रहेगा। आप चाहें तो पानी का फाउन्टेन खरीद सकते हैं या कोई पेंटिन्ग, जिसमें पानी का चित्र बना हो, वो खरीद सकते हैं । ये चीज़ें खरीदने से औरों के बीच आपकी ताकत बढ़ेगी। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन आप लाल रंग के तेल से मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको धन-लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होगी।
वृष राशि
आज आपके लिये चांदी की कोई वस्तु खरीदना बहुत शुभ रहेगा। साथ ही आज के दिन आप घर में लटकाने वाली कोई चीज़ भी खरीद सकते हैं। जैसे झूमर या कोई विंड चाइम। इन्हें खरीदने से आपका वैभव बढ़ेगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन सफेद तिल के तेल से मालिश करके नहाना आपके स्वास्थ्य के लिये अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें:
- Diwali 2017: दीवाली में बन रहा है महासंयोग, इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
- Diwali 2017: घर की उत्तर दिशा में कराएं इस कलर का पेंट, होगी दरिद्रता दूर
- Diwali 2017: धनतेरस के दिन भूलकर भी इस समय न करें खरीदारी, मिलेगा अशुभ फल
- Bhai Dooj 2017: भाई दूज कब है, इस शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में