धनु राशि
अगर आप अपने बिजनेस की बढ़ोतरी करना चाहते हैं और दूर दराज तक अपने बिजनेस को पहुंचाना चाहते हैं तो आज के दिन अपने घर की पूर्व दिशा के छोटे-से हिस्से में गाय के गोबर का चौका मारें, यानी उस जगह को गाय के गोबर से लीप दें। अब केसरिया सिंदूर की मदद से उस पर 8 कोनों वाला अष्टदल कमल बनाएं और उस कमल के फूल पर एक लाल कपड़ा बिछाकर, उसके बींचो-बीच 900 ग्राम लाल मसूर की दाल रखें। इसके बाद हनुमान जी की कोई तस्वीर या मूर्ति लेकर वहीं कमलदल के पास रख दें। इस प्रकार हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रखने के बाद सबसे पहले उस पर जल से प्रोक्षण करें, यानी जल छिड़कें, यानी पानी से छींटा मारें। फिर रोली से भगवान को तिलक करें और उसके बाद हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं। इस प्रकार पूजा-अर्चना के बाद दोनों हाथ
जोड़कर हनुमान जी से अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिये प्रार्थना करें।.... एक बात और बता दूं कि जो चीज़ जैसे रखी है, उसे शाम तक वैसे ही रखा रहने दें। शाम होने पर भगवान की मूर्ति या तस्वीर को उठाकर मन्दिर में स्थापित कर लें। लाल कपड़े को पोंछकर अपने पास रख लें और बाकी सारी चीज़ों को पानी में बहा दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस की बढ़ोतरी होगी और दूर-दराज तक आपके बिजनेस की पहुंच होगी।
मकर राशि
यदि आपका बच्चा अचानक से रात को सोते समय डर जाता है या उसे दूसरे नये लोगों से मिलने-जुलने में परेशानी होती है तो आज के दिन आपको श्री हनुमान की उपासना करनी चाहिए। आज के दिन धनिष्ठा नक्षत्र में आपको हरसिंगार के पेड़ के पत्तों से हनुमान जी की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही भगवान को केसरिया सिन्दूर अर्पित करना चाहिए और अपने बच्चे के माथे पर भगवान के चरणों से लिया गया सिन्दूर लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे का डर खत्म होगा और नये लोगों से मिलने में उसे किसी प्रकार की हिचक नहीं होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में