नई दिल्ली: आज देवशयनी एकादशी है। अषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को हम देवशयनी एकादशी के नाम से जानते हैं। एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु 4 महीने के लिए पाताललोक सोने चले जाते हैं इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहा जाता है। अषाढ़ शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 4 महीने तक भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे।
ये भी पढ़े-
- भूलकर भी एकादशी के दिन न करें इन 6 चीजों का सेवन
- जानिए, आखिर मंदिर जाने में क्यों बजाते हैं घंटी
- जानिए, सूर्य को जल चढ़ाने के पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण
- रविवार को करें ये उपाय, मिलेगी सूर्य दोष से मुक्ति
अब कार्तिक शुक्ल एकादशी के बाद से ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे। पुरानों के मुताबिक जब भगवान विष्णु ने राजा बलि का पाताललोक का राजा बना दिया और वर मांगने को बोला तो बलि ने उनसे पाताल लोक में निवास करने का आग्रह किया। तब से चार महीने के लिए देवता पाताललोक में चले जाते हैं। इस दौरान किसी भी तरह का मांगलिक कार्य निषेध है।
दूसरी कथा के मुताबिक अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी को शंखासुर राक्षस मारा गया था तब से इस दिन से भगवान चार महीने तक क्षीर सागर में सोने के लिए चले जाते हैं।