फ्लोटिंग कैंडल्स
त्योहारों के समय फ्लोटिंग कैंडल्स भी एक खास अंदाज में रोशनी के साथ ही घर को खूबसूरत अंदाज भी देती हैं। मिट्टी या मेटल के किसी बड़े बाउल या दीये में पानी भरकर कई सारे छोटे फ्लोटिंग कैंडल्स इसमें रख दें। पानी में तैरते इन खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स का समूह बेहद आकर्षक दिखाई देगा। इस पानी में गुलाब के फूलों की पत्तियां डालकर आप इसमें रोशनी के साथ रंग का खूबसूरत तालमेल कर सकते हैं। इसे आप सेंटरपीस के तौर पर सजा सकते हैं।
ये भी पढ़े- दीपावली में 131 साल बाद ऐसा दुर्लभ योग, घर आएगी सुख-समृद्धि