Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Chhath Puja 2020: आज दिया जाएगा अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य, जानिए आपके शहर में सूर्यास्त कब होगा

Chhath Puja 2020: आज दिया जाएगा अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य, जानिए आपके शहर में सूर्यास्त कब होगा

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Nov 20, 2020 04:20 pm IST, Updated : Nov 20, 2020 04:28 pm IST
Chhath Puja 2020- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@PANSCRAPPINGS Chhath Puja 2020

दिवाली के 6 दिन बाद छठ का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व खासतौर पर बिहार, उत्तरप्रेदश, झारखंड में अधिक मनाया जाता है। छठ पूजा में भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है। चार दिनों का महापर्व छठ शुरुआत 'नहाय खाय' से होती है। दूसरे दिन खरना होता है, वहीं छठ पूजा के तीसरे दिन अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। आज अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देना है, आइए बताते हैं कि आपके शहर में सूर्यास्त कितने बजे होगा।

  • दिल्ली- 5 बजकर 26 मिनट
  • मुंबई- 5 बजकर 59 मिनट
  • कोलकाता- 4 बजकर 59 मिनट
  • लखनऊ- 5 बजकर 17 मिनट
  • नोएडा- 5 बजकर 25 मिनट
  • फरीदाबाद- 5 बजकर 25 मिनट
  • पटना- 4 बजकर 59 मिनट
  • गोरखपुर- 5 बजकर 04 मिनट
  • वाराणसी- 4 बजकर 59 मिनट
  • कानपुर- 5 बजकर 17 मिनट
  • सिवान- 5 बजकर 02 मिनट
  • दरभंगा- 4 बजकर 55 मिनट 

संध्या को ऐसे करें सूर्य को अर्घ्य

शाम के समय सूप में बांस की टोकरी में चावल के लड्डू, ठेकुआ, मूली, शकरकंदी, सुथनी, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, फल जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, पानी वाला नारियल , मिठाईयां, गेहूं, चावल का आटा, गुड़ आदि रख कर सजा लें। इसके साथ ही पूजा थाल में पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, घी का दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती आदि रख लें और एक लोटे जल और दूध ले लें। इसी से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 

Chhath Puja 2020: 18 नवंबर से छठ महापर्व शुरू, जानिए 'नहाय खाय' से लेकर 'सूर्योदय के अर्घ्य' के बारे में सबकुछ

चार दिन का छठ महापर्व

पहला दिन- नहाय खाय

दूसरा दिन- खरना
तीसरा दिन -सायंकालीन अर्ध्य
चौथा दिन- प्रातकालीन अर्ध्य

छठ पूजा के लिए सामग्री की लिस्ट

  • छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां 
  • बांस या फिर पीतल का सूप
  • एक लोटा (दूध और जल अर्पण करने के लिए) 
  • एक थाली
  • पान
  • सुपारी
  • चावल
  • सिंदूर
  • घी का दीपक
  • शहद 
  • धूप या अगरबत्ती

Chhath Recipe: छठ पूजा का का मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए बनाने की सिंपल विधि

  • शकरकंदी
  • सुथनी
  • 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने
  • मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
  • बड़ा वाला नींबू
  • फल जैसे नाशपाती, केला और शरीफा
  • पानी वाला नारियल 
  • मिठाईयां
  • गेहूं, चावल का आटा
  •  गुड़
  • ठेकुआ
  • खुद के लिए नए वस्त्र  

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Religion से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement