Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Chhath Pooja 2018: छठ पूजा पर ऐसे भेजें करीबियों और दोस्तों को Wishes, SMS, Quotes और Whatsapp Status

Chhath Pooja 2018: छठ पूजा पर ऐसे भेजें करीबियों और दोस्तों को Wishes, SMS, Quotes और Whatsapp Status

Chhath Puja Wishes​, SMS, Quotes And Whatsapp Status: अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को छठ पूजा (Chhath Puja) की बधाइयां दे रहे हैं। छठी मइया के मैसेज और तस्वीरें भेज कर बधाई दे रहे हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 10, 2018 18:51 IST
Chhath puja
Chhath puja

Chhath Puja Wishes​, SMS, Quotes And Whatsapp Status: उत्तर भारत में छठ पूजा का बहुत अधिक महत्व होता है। यह पर्व दीवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है यानी कि कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है। यह पर्व पूरे 4 दिन तक चलता है। जो कि 11 नवंबर से शुरु होकर 14 नवंबर तक चलेगा। इस पर्व की शुरुआत नहाए-खाए के साथ शुरु होकर चौथे दिन परण करके समाप्त होता है। इस निर्जला व्रत का बहुत ही ऐतिहासिक महत्व भी है। यह मुख्य रुप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में रखा जाता है।

अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को छठ पूजा (Chhath Puja) की बधाइयां दे रहे हैं। छठी मइया के मैसेज और तस्वीरें भेज कर बधाई दे रहे हैं।

Chhath puja

Chhath puja

छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
यही दुआ करते है आपके ये चाहने वाले दोस्त
छठ पूजा की बधाई हो।

Chhath puja

Chhath puja

एक- खूबसूरती ..!
एक- ताजगी ..!
एक-सपना ..!
एक-सचाई ..!
एक-कल्पना ..!
एक-अहसास ..!
एक-अस्था ..!
एक-विश्वास ..!
यही है छठ की शुरुआत
हैप्पी छठ पूजा।

Chhath puja

Chhath puja

पूरे हो आपके सारे उद्देश्य
सादा बनी रहे आपकी प्रसिद्धि,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो...

रथ पे होके सवान
सूर्य देव आए आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरा आप स्वीकार करे...

Chhath Puja 2018: छठ पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मिलेगा अशुभ फल

Chhath Puja 2018: 11 नवंबर से नहाय-खाए के साथ छठ पर्व शुरु, जानें पूजा विधि और संपूर्ण व्रत कथा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement