Highlights
- चंद्र ग्रहण पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा
- आंशिक चंद्र ग्रहण नॉर्थ और साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा
- 15वी शताब्दी के बाद से ये सबसे लंबी अवधि का आंशिक चंद्र ग्रहण है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन खग्रास चन्द्रग्रहण है। जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा क्रमशः एक ही सीध में होते हैं या चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है, तब चन्द्रग्रहण लगता है और अबकी बार चन्द्रमा पूर्ण रूप से पृथ्वी की प्रच्छाया से ढका हुआ रहेगा। अतः यह खग्रास चन्द्रग्रहण होगा।
भारतीय समयानुसार इस चन्द्रग्रहण का स्पर्श काल दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो गया है। इसका मध्य काल दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल शाम 4 बजकर 17 मिनट पर होगा। अतः इस ग्रहण का पर्वकाल 03 घंटे 28 मिनट का होगा।