Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. विष के घड़े के समान है ऐसे लोग, एक बार भी पड़ गया पाला तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

विष के घड़े के समान है ऐसे लोग, एक बार भी पड़ गया पाला तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

खुशहाल जिंदगी के लिए आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सुख और शांति चाहते हैं तो चाणक्य के इन सुविचारों को अपने जीवन में जरूर उतारिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 06, 2021 6:04 IST
Chanakya Niti-चाणक्य नीति
Image Source : INDIA TV Chanakya Niti-चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार उन लोगों पर आधारित हैं जो सामने कुछ और कहते हैं और पीछ पीठे कुछ और।

मूर्ख से भी बद्दतर है ऐसा मनुष्य जो अपने कर्म को पहचान पाने में है असमर्थ

'ऐसे लोगों से बचे जो आपके मुंह पर तो मीठी बातें करते हैं लेकिन आपकी पीठ के पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते हैं। ऐसे लोग उस विष के घड़े के समान हैं जिसकी ऊपरी सतह दूध से भरी होती है।' आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा उन लोगों से बचना चाहिए जो दोमुंही बातें करते हैं। ये ऐसे लोग होते हैं जो आपके सामने तो कुछ कहते हैं और पीठ पीछे कुछ और। ऐसे लोगों से हर मनुष्य का आमना सामना जरूर होता है। असल जिंदगी में कई बार आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो आपके जीवन में अनकही परेशानियां लेकर आते हैं। ऐसे लोग सामने तो आपके ऐसे चहीते बनते हैं कि जैसे वो आपको सबसे ज्यादा सगे हों लेकिन पीठ पीछे आपके बारे में ही गलत बातें बोलते हैं। 

लोगों के चेहरे से नकाब उतारकर रख देता है वक्त, लाख कोशिश के बाद भी खुद को बचाना मुश्किल

ये लोग सांप से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके सामने मिठ बोली भाषा का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग दिल के साफ नहीं होते लेकिन दूसरों के सामने अपने आपको सबसे अच्छा साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। सांप किसी पर भी तब हमला करता है जब उसको आपसे खतरा हो। लेकिन इस प्रवृत्ति के लोग किसी के मन में भी बैर पाल लेते हैं। इसी वजह से ऐसे लोग सांप से भी ज्यादा जहरीले होते हैं। क्योंकि ये सामने वाले के सभी अच्छे और बुरी चीजों को जानने के बात घात लगाकर हमला करते हैं। इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने कहा है कि ऐसे लोगों से बचे जो आपके मुंह पर तो मीठी बातें करते हैं लेकिन आपकी पीठ के पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते हैं। ऐसे लोग उस विष के घड़े के समान हैं जिसकी ऊपरी सतह दूध से भरी होती है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement