मुश्किलों से डट कर करें सामना
मुश्किलों के डर से अपना काम न शुरू करने वाला मूर्ख और काम को शुरू कर संपन्न करने वाला व्यक्ति महान और धनवान होता है। क्रोध को अपने वश में रखना भी महान कला है। क्रोध को अपने वश में करने के लिए आप मौन का सहारा ले सकते हैं क्योंकि मौन सर्वोत्तम अभिव्यक्ति होती है।
ये भी पढ़े-