Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. चाणक्य नीति: इन लोगों के बीच से कभी न निकले, हो सकता है हानिकारक

चाणक्य नीति: इन लोगों के बीच से कभी न निकले, हो सकता है हानिकारक

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में में एक नीति बताई है जिसमें बताय़ा है कि किन लोगों के बीच से कभी नहीं निकलना चाहिए। इससे आपका ही नुकसान हो सकता है। शायद आपकी जान में बात बन आए। जानिए ऐसे कौन से लोग है जिनके बीच से कभी नहीं निकलना चाहिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 09, 2017 23:29 IST

chanakya niti about happy life

chanakya niti about happy life

मालिक और नौकर
आचार्य चाणक्य ने बताया कि अगर कही पर मालिक और नौकर बात कर रहे हो तो उनके बीच से कभी भी नहीं निकला चाहिए। हो सकता है जब आप उनके बीच से निकल रहे हो तो मालिक अपने नौकर को कोई जरुरी बात बता रहा हो या फिर कोई जरुरी काम बता रहा हो। अगर आप इन लोगों के बीच से निकले तो उनके बीच की बातचीत भंग होगी। जिसके कारण नौकर पूरी बात समझ नही पाएग। और वह कोई काम गलत कर सकते है। इसलिए इन लोगों के बीच से कभी नहीं निकलना चाहिए।

पति-पत्नी
आचार्य के अनुसार कभी भी जगह से न निकले तो जहां पर पति और पत्नी बात कर रहे हो। हो सकता हो जब आप वहां से निकल रहे हो। हो सकता हो वह किसी गंभीर बात में चर्चा कर रहे हो। या फिर कोई निजी बातचीत कर रहे हो। आपके उनके बीच से निकलने से उनका एकांत भंग हो सकता है। साथ ही आपके निकलने से उनके निजी पलों में बाधा आ सकती है।

हल और बैल
आचार्य ने बताया कि कभी भी हल और बैल के बीच से नहीं निकलना चाहि। अगर आपने निकलने का प्रयास किया तो आपको चोट लग सकती है। हो सकता है उनके बीच से निकलना आपकी जान पर बन आए। इसलिए उनके बीच से कभी नहीं निकलना चाहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement